9 दिन बाद बढ़े डीजल के दाम, यहां चेक करें पेट्रोल की कीमत

नई दिल्‍ली : कई दिनों की स्थिरता के बाद सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को डीजल के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के भाव क्रमश: 66. 19 रुपये, 68. 60 रुपये, 69. 43 रुपये और 69. 97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बता दें कि लगातार 9 दिनों की स्थिरता के बाद डीजल के भाव बढ़े हैं.

हालांकि इस दौरान पेट्रोल के भाव में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74. 63 रुपये, 77. 29 रुपये, 80. 29 रुपये और 77. 58 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. इससे पहले लगातार छह दिनों तक पेट्रोल के दाम घटने से उपभोक्ताओं को राहत मिली थी. इन छह दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था. यहां बता दें कि आखिरी बार मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 6 से 7 पैसे की कटौती की थी.

बीते 9 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया था. यह 1 साल का उच्‍चतम स्‍तर है. इससे पहले दिल्ली में 24 नवंबर 2018 को दिल्ली पेट्रोल 75. 25 रुपये प्रति लीटर था. अगर कच्‍चे तेल की बात करें तो मजबूत वैश्विक रुख के बीच बीते मंगलवार को वायदा कारोबार में एक रुपये बढ़कर 4,273 रुपये प्रति बैरल पर रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर महीने में डिलिवरी वाला कच्चा तेल एक रुपये यानी 0. 02 फीसदी बढ़कर 4,273 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Web Title : DIESEL PRICE HIKED AFTER 9 DAYS, CHECK HERE PETROL PRICE

Post Tags: