रिकॉर्ड बढ़त के साथ सेंसेक्‍स की शुरुआत, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

मुंबई : वैश्विक स्‍तर पर पॉजीटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में रौनक बरकरार है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गए. कारोबार के शुरुआती 15 मिनटों में सेंसेक्‍स  41480 अंक की नई ऊंचाई पर दिखा तो वहीं निफ्टी 12,199. 05 अंक के रिकॉर्ड स्‍तर पर था.

शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा, एचसीएल, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्‍फोसिस, सनफार्मा, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एचयूएल, वेदांता, टाटा स्‍टील, एयरटेल, एशियन पेंट, ओएनजीसी, एक्‍सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 413. 45 अंकों की तेजी के साथ 41,352. 17 पर और निफ्टी 111. 05 अंकों की तेजी के साथ 12,165. 00 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,401. 65 के सबसे ऊपरी और 41,005. 18 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी रिकॉर्ड 12,182. 75 के ऊपरी स्तर और 12,070. 35 के निचले स्तर पर पहुंच गया.

मंगलवार को सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही.   टाटा स्टील (4. 38 फीसदी), भारती एयरटेल (4. 30 फीसदी), वीईडीएल (3. 50 फीसदी), टाटा मोटर्स (3. 03 फीसदी) व एचडीएफसी (2. 46 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में सनफार्मा (1. 37 फीसदी), बजाज ऑटो (0. 63 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0. 63 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0. 48 फीसदी) व रिलायंस (0. 28 फीसदी) प्रमुख रहे.

जीएसटी काउंसिल की बैठक आज यानी 18 दिसंबर को होने वाली है. इस बैठक के फैसलों का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है. बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्‍स कलेक्‍शन को बढ़ाने पर विचार हो सकता है.


Web Title : SENSEX STARTS WITH RECORD EDGE, NIFTY ALSO AT NEW HIGH

Post Tags: