हरे निशान में खुला शेयर बाजार बाद में सपाट, 134 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

नई दिल्ली : कोरोना के कहर से सोमवार को भारी गिरावट का सामना करने के बाद आज यानी मंगलवार को शेयर मार्केट संभल गए हैं और हरे निशान में खुले. हालांकि बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव आने लगा और यह सपाट हो गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 134 अंक की बढ़त के साथ 40,497. 72 पर खुला और सुबह 9. 50 बजे तक सेंसेक्स करीब 14 अंकों की गिरावट के साथ 40,349 तक पहुंच गया.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 39 अंक बढ़कर 11,877 पर खुला और सुबह 9. 50 बजे तक यह करीब 11 अंक की गिरावट के साथ 11,817. 85 पर पहुंच गया.

कोरोना का असर दक्ष‍िण कोरिया, इटली जैसे दुनिया के अन्य देशों तक पहुंचने की वजह से सोमवार को दुनियाभर के शेयर बाजार टूट गए थे,लेकिन मंगलवार को एश‍ियाई बाजार इसके झटके से उबरते दिखे. अमेरिका का वॉल स्ट्रीट फ्यूचर भी सोमवार को संभल गया.

बीएसई में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलिवर, ओएनजीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एनटीपीसी आदि शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन ऐंड टूब्रो आदि शामिल रहे.

मंगलवार को रुपये में 7 पैसे की मजबूती देखी गई और यह डॉलर के मुकाबले 71. 85 पर खुला. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त देखी गई. सेक्टर की बात करें तो एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी सेक्टर करीब 1 फीसदी की बढ़त देखी गई.

कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से बाहर फैलने की खबरों से सोमवार को वैश्विक बाजार टूट गए. इसकी वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी भारी गिरावट आई है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 133 अंक की गिरावट के साथ 41,037 पर  खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 806. 89 अंकों की गिरावट के साथ 40,363. 23 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंक की गिरावट के साथ 12,012. 55 पर खुला और सुबह 9. 30 बजे तक 136 अंक की गिरावट के साथ 11,945 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 242 अंकों की गिरावट के साथ 11,838. 60 पर बंद हुआ.

Web Title : STOCK MARKETS OPEN IN GREEN MARK LATER FLAT, OPEN SENSEX WITH 134 POINTS GAIN

Post Tags: