झारखंड में 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट हुआ जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को साइंस और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. विज्ञान संकाय में जहां 57 प्रतशित तो वहीं, कॉमर्स में 70. 44 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इंटरमीडिएट का रिजल्ट जेएसी के ऑफिशियल साइट jacresults. com पर देखा जा सकता है.  

विज्ञान की परीक्षा में जहां इस वर्ष कुल 93,298 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें 53186 छात्रों ने सफलता हासिल की. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10 फीसदी ज्यादा है. वहीं, वाणिज्य की बात करें तो इस वर्ष कुल 34686 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें 24436 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3 फीसदी ज्यादा रहा है.  

खास बात यह है कि इस वर्ष भी साइंस और कॉमर्स में लड़कियों ने बाजी मारी है. साइंस में जहां 55. 0 1 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए वहीं 61. 68 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. वहीं, कॉमर्स में 63. 68 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए वहीं 79. 07 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं.

साइंस में जहां 57 फीसदी तो वहीं कॉमर्स में 70. 44 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. हालांकि राज्य में दोनों ही संकायों में टॉपर की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.  

Web Title : JHARKHAND ACADEMIC COUCIL DECLARED 12TH SCIENCE AND COMMERCE RESULT

Post Tags: