JAC 11th result 2019: Jharkhand Board 11वीं और 12 वोकेशनल का रिजल्‍ट जारी, jac.jharkhand.gov.in पर देखें

रांची :  झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने 11वीं कक्षा और इंटर वोकेशनल का रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणाम जैक की वेबसाइट jac. jharkhand. gov. in पर जारी किया गया है. बुधवार को दोपहर जारी परिणाम के अनुसार 82. 61 फीसद बच्चे सफल हुए हैं.

260943 बच्चों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें 254302 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. कुल 210082 बच्चे सफल हुए. इसमें 103565 छात्र और 106517 छात्राएं हैं.

जिलेवार रिजल्ट की बात करें तो सिमडेगा 90. 97 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सबसे आगे रहा. इसके बाद पलामू 90. 16 फीसद, रांची 88. 14%, चतरा 87. 22%, लोहरदगा 86. 13%, कोडरमा 85. 85%, गिरिडीह 85. 40%, रामगढ़ 85. 22%, खूंटी 84. 37%, बोकारो 83. 75%, गुमला 83. 47%, हजारीबाग 83. 08%, पूर्वी सिंहभूम 81. 68%, पश्चिमी सिंहभूम 80. 28%, गोड्डा 78. 98%, लातेहार 77. 92%, धनबाद 77. 78%, गढ़वा 77. 66%, सरायकेला 77. 58%, दुमका 76. 04%, देवघर 75. 54%, जामताड़ा 69. 43%, साहिबगंज 68. 690% और पाकुड़ के 67. 18 फीसद बच्‍चे पास हुए.

इससे पहले झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर चुका है. इस बार झारखंड बोर्ड के 10वीं के रिजल्‍ट में 70. 77% छात्र पास हुए हैं. 12वीं आर्ट्स में 79. 97 फीसदी छात्र पास हुए. साइंस में 55. 01 फीसदी लड़के और 61. 08 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. यानी साइंस में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है.  

JAC परीक्षा रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स 

स्‍टेप 1 - JAC की ऑफिशियल वेबसाइट jac. nic. in पर जाएं.  

स्‍टेप 2 - “click here to get JAC EXAM - 2019 Results” पर क्लिक करें जो बोर्ड के होमपेज पर सबसे ऊपर होगा.  

स्‍टेप 3 - JAC का रिजल्‍ट पेज खुलेगा.  

स्‍टेप 4 -“Results of Intermediate Vocational Examination - 2019” के लिंक पर क्लिक करें.  

स्‍टेप 5 - दी गई जगह में रोल कोड और रोल नंबर डालें.  

स्‍टेप 6 - सबमिट के बटन पर क्लिक करें.  

स्‍टेप 7 -स्‍क्रीन पर 11 वीं का रिजल्‍ट दिखाई देगा 

स्‍टेप 8 -भविष्‍य के लिए डाउनलाड करें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

Web Title : JAC 11TH RESULT 2019: JHARKHAND BOARD 11TH AND 12TH RESULT RELEASED, VIEW ON JAC.JHARKHAND.GOV.IN

Post Tags: