05 चोरियो में 02 आरोपी और एक ज्वेलर्स व्यवसायी गिरफ्तार

बालाघाट. किरनापुर क्षेत्र मंे बढ़ती चोरियों की घटनाओ में 5 चोरियो में किरनापुर पुलिस ने चोरी में संलिप्त आरोपी सहित एक चोरी के जेवरात खरीदने में शामिल ज्वेलर्स व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो चोर आदतन अपराधी है.  किरनापुर पुलिस ने बड़ी चोरियांे में गिरफ्तार किए गए हट्टा निवासी 20 वर्षीय प्रदीप पिता रमेश शनिचरे, 27 वर्षीय अरविंद पिता सूरजलाल दशहरे और कटनी निवासी ज्वेलर्स व्यवसायी चंद्रकांत उर्फ चंदू पिता राजाराम माने को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने सोने, चांदी के जेवरात और नगद रूपए सहित कुल 3 लाख 5 हजार रूपए का मशरूका बरामद किया है.  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी छत्रपालसिंह बैस, रजेगांव चौकी प्रभाी उनि. प्रमोद कश्यप, प्रीति सिंगोतिया, कार्य. उनि. कलशराम उईके, कार्य. सउनि. फूलचंद गजभिए, कार्य. सउनि. उमेश मिश्रा, प्रआर. झनकलाल नागेश्वर, आरक्षक अरविंद जाटव, विष्णु ठाकुर, अनिल राणा, विवेक तिवारी, शिवम सिंह, जितेन्द्र शरणागत, होमगार्ड नायक यशवंतराव गभने एवं सायबर सेल के प्रआर. शोभेन्द्र डहरवाल का योगदान सराहनीय रहा.


Web Title : 05 THEFTS: 02 ACCUSED AND A JEWELER BUSINESSMAN ARRESTED