120 वर्ष पुराने तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, तालाब का मछली पालन से आजीविका वृद्धि में होगा उपयोग

बालाघाट. जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले के चांगोटोला में बने 120 वर्ष पुराने तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है. जनपद सीईओ श्रीमती ममता कुलस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तालाब लगभग 5 एकड़ में फैला हुआ है. इस तालाब की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए पंचायत स्तर पर समिति बनाई गई है. ज्ञात हो कि इस मऊ तालाब का मछली पालन के लिए उपयोग किया जाता है. तालाब में गाद जमा हो गई है. शुक्रवार को करीब 165 नागरिकों ने श्रमदान किया. अभी तालाब के किनारे पर फैली गंदगी और कचरा साफ किया गया है. आगे इसे सौंदर्यीकरण कार्य के लिए चिन्हित किया गया है. सौंदर्यीकरण के बाद भी यहां मछली पालन की गतिविधि को बढ़ाया जाएगा. इससे ग्रामीणों की आजीविका में वृद्धि को बढ़ावा दिया जाएगा.


Web Title : 120 YEAR OLD POND TO BE BEAUTIFIED, POND WILL BE USED TO INCREASE LIVELIHOOD BY FISH FARMING