मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

बालाघाट. बच्चों एवं युवाओं में मार्शल आर्ट के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें इस विधा में पारंगत करने के मकसद से रविवार को मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एमएलबी स्कूल के सभाहाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिलेभर से 200 प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें बालाघाट जिला मुख्यालय के अलावा वारासिवनी, खैरलांजी, भरवेली, लालबर्रा तहसील के मार्शल आर्ट में दिलचस्पी रखने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया. एकलव्य मार्शल आर्ट एकेडमी के डायरेक्टर प्रवीण नन्हेट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कराटे सहित अन्य मार्शल आर्ट की एक दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न कराई गई है. यहां जापान, वियतनाम, इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रसिद्ध मार्शल आर्ट की प्रतियोगिताएं हुई हैं. इसके नतीजे देर शाम तक आएंगे. प्रतियोगिता को अलग-अलग वजन और उम्र के हिसाब से बांटा गया है. प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा दो ब्रांज मेडल भी विजेता प्रतिभागी को प्रदान किए जाएंगे. श्री नन्हेट ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद बच्चों में मार्शल आर्ट के प्रति रुचि बढ़ाना है. क्योंकि मार्शल आर्ट आज अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का अहम हिस्सा बन चुका है. मार्शल आर्ट की प्रतियोगिताएं ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स के साथ वर्ल्ड गेम में होती हैं. इससे प्रतिभागी न सिर्फ आत्मरक्षा के गुर सीखता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपना और अपने देश का नाम भी रोशन करता है.


Web Title : 200 PARTICIPANTS SHOWED THEIR STAMINA IN MARTIAL ARTS COMPETITION