जिले में मिले नक्सली पर्चे और बैनर, एनकाउंटर को एक्सपोज करने नक्सलियों ने किया जिले की जनता का अभिवादन, पर्चे में आईजी और एसपी पर साधा निशाना

बालाघाट. जिले के रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा चौकी अंतर्गत सोनगुड्डा और सुंदरवाही मार्ग पर अस्पताल से थोड़ा आगे नक्सली बैनर और पर्चे मिले है. जिसमे नक्सलियों ने जिले की जनता का झमसिंह धुर्वे और कामरेड कमलू के हॉकफोर्स द्वारा किए गए एनकाउंटर को एक्सपोज करने के लिए जिले की जनता का अभिवादन किया है. जीआरबी डिविजनल कमेटी भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा लगाए गए बैनर और पर्चे में जिले के आईजी संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के बारे में नक्सलियों ने उल्लेख किया है. नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर और पर्चे में यह पहली मर्तबा है कि नक्सलियों ने हिंदी संदेश के साथ ही उसका अंग्रेजी अनुवाद भी लिखा है. बताया जाता है कि 10 दिसंबर की सुबह सोनगुड्डा अस्पताल से महज 100 मीटर दूरी पर सुंदरवाही मार्ग के चौक में लगे नक्सली बैनर और पर्चे, ग्रामीणों ने देखे. जिससे यह साफ है कि जिले में नक्सलियों की मौजूदगी बनी है और वह इस तरह से अपनी मौजूदगी का अहसास करवा रहे है. खास बात यह है कि पहली बार नक्सलियों ने पुलिस के बड़े अधिकारियों को टारगेट किया है और जिले की जनता का अभिवादन किया है, जबकि इससे पहले नक्सलियों ने एनकाउंटर पर जिले की प्रेस को घटनास्थल पर ना पहुंचकर पुलिस की सुनी सुनाई खबर लिखने पर निंदा की थी.  रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा चौकी के सुंदरवाही मार्ग में मिले नक्सली बैनर और पर्चे की पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पुष्टि करते हुए बताया कि बैनर और पर्चो को जब्त कर जांच की जा रही है कि इन्हे नक्सलियों ने लगाया है कि किसी शरारती तत्व की करतूत है.  


Web Title : NAXAL PAMPHLETS AND BANNERS FOUND IN THE DISTRICT, MAOISTS GREET THE PEOPLE OF THE DISTRICT TO EXPOSE THE ENCOUNTER, TARGET IG AND SP IN PAMPHLETS