शासकीय अनाज की अफरातफरी के पूर्व 22 बोरी गेहूं बरामद

बालाघाट. तहसील परसवाड़ा में अनुविभागीय अधिकारी श्री गुरुप्रसाद के नेतृत्व में ग्राम झांगुल में कल रात 11 बजे अवैध रूप से शासकीय अनाज (गेंहू) का परिवहन करते हुए एक वाहन को तहसीलदार परसवाड़ा एवं हल्का पटवारी द्वारा जप्त कर थाना प्रभारी बैहर की अभिरक्षा में सौंपा गया. जिसमें कुल 22 बोरी गेंहू(प्रत्येक 40 किलो) अनाज जप्त किया गया. जिसमें प्रकरण तैयार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी बैहर में भेजा गया.

मिली जानकारी अनुसार दूरभाष पर शिकायत मिली थी कि रामविलास पिता झनकलाल हिर्वाने द्वारा अवैध रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से क्रय किया गया गेहूं का अवैध परिवहन किया जा रहा है. जिसमंे वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर जांच करने  पहुंचे परसवाड़ा तहसीलदार और हल्का पटवारी के साथ पहंुचे तो पाया गया कि रामविलास हिर्वाने के यहां से वाहन मालिक रविन्द्र कुमार के वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 4577 से शासकीय खाद्यान्न गेहूं बघोली ले जाया जा रहा था. जिसके संदर्भ में वाहन मालिक और चालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर गेहूं की 22 बोरी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 हजार रूपये है, उसे जब्त कर वाहन को बैळर थाना परिसर में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है.  


Web Title : 22 SACKS OF WHEAT RECOVERED BEFORE OFFICIAL GRAIN CHAOS