24 घंटे में 34 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजांे के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में 34 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है. 31 अक्टूबर को 19 नये मरीज सामने आये थे, जबकि 01 नवंबर को 15 नये मरीज सामने आये है. शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 28 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 01 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2063 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 1950 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 91 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 110 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. जबकि 79 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है.  

31 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 19 मरीजों मे लालबर्रा तहसील के ग्राम पनबिहरी के 02 मरीज, बगदई  का 01 मरीज, बरबसपुर के 05 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 33 अवधपुरी मोतीनगर के 03 मरीज, वार्ड नंबर 33 मोती नगर का 01 मरीज, वार्ड नंबर-01 सिद्धार्थ नगर बूढ़ी का 01 मरीज, वार्ड नंबर 32 का 01 मरीज, वार्ड नंबर 26 प्रेमनगर का 01 मरीज, काली पुतली चौक का 01 मरीज, तहसील मुख्यालय परसवाड़ा का 01 मरीज एवं लांजी तहसील के ग्राम टेमनी के 02 मरीज शामिल है. जबकि 01 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 15 मरीजों मे किरनापुर तहसील के ग्राम चिखला के 02 मरीज, वारा का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 17 दादाबाड़ी मंदिर के पास का 01 मरीज, वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी के 02 मरीज, सरस्वती नगर का 01 मरीज, समनापुर का 01 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम कटंगी का 01 मरीज, लाड़ासा का 01 मरीज, बिरसा तहसील के ग्राम मुंडघुसरी के 02 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड क्रमांक 2 के 02 मरीज और वार्ड क्रमांक 15 का 01 मरीज शामिल है.


Web Title : 34 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE IN 24 HOURS