स्ट्रांग रूप में सुरक्षित रखे जा रहे सर्विस वोटर्स के वोट

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. मिश्रा के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुधवार को डाक मत पत्र का स्ट्रांग रूम खोला गया. ज्ञात हो कि जिले के नियमित रूप से सर्विस वोटर्स के मत लिफाफे प्राप्त हो रहे है. मत लिफाफे को आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है. सहायक नोडल अधिकारी पीबी गजेंद्र कठाने ने बताया कि बुधवार को 6 इटीपीबीएस प्राप्त हुए है. बालाघाट जिले में अब तक कुल 626 इटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है. जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखें गए. इस दौरान एडीएम जीएस धुर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी ठाकुर, पोस्टल बैलेट सहायक नोडल अधिकारी गजेंद्र कठाने तथा राजनितिक पार्टी से भाजपा के संजय अग्निहोत्री, बीएसपी से गगन सोनी, निर्दलीय हिमांशु सिंह कोहराम तथा पोस्टमेन राकेश उइके उपस्थित थे.  


Web Title : VOTES OF SERVICE VOTERS BEING KEPT IN STRONG FORM