बिना मॉस्क घूमने और थूकने वालों से वसुला गया 43 सौ रूपये जुर्माना

बालाघाट. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास शासन द्वारा किया जा रहा है. जिसके चलते आज 13 जून को बैहर अनुविभागीय अधिकारी (रा. ) श्री गुरु प्रसाद के आदेशानुसार बैहर तहसीलदार श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं नगर परिषद बैहर एवं पुलिसः विभाग की संयुक्त टीम बनाकर बाजार बसाहट एरिये का निरीक्षण किया गया. जिसमें शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वाले तथा अपनी दुकानों, सड़को पर गंदगी करने वाले न्यूसेंस तथा पान मसाला इत्यादि खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालो पर जुर्माना कार्यवाही की गई. इस कार्यवाही में कुल 43 सौ रूपये जुर्माना वसुला गया. साथ ही ऐसा करने वालों को सख्त हिदायत दी गई कि पुनः वे ऐसा प्रयास न करे. साथ ही उन्हें सख्ती से लॉक डाउन नियमो का पालन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाईश दी गई. इस दौरान बैहर सीएमओ आर. के. कुर्वेती, अम्बिका प्रसाद त्रिपाठी रा. उप. निरी., स्वास्थ्य निरीक्षक नसीम खान, रमेश पटले स. रा. निरी. श्रीमती सोनल साहू, गजेन्द्र मेरावी, नीरज शर्मा, वीरेंद्र अहिरवार, सागर राठौर, मोहन चौधरी उपस्थित थे.


Web Title : 43,000 RUPEES FINE FOR UNMASKED AND SPIT