वन्यप्राणियों की खाल के साथ झड़ती करते 7 आरोपी गिरफ्तार, बालाघाट और छिंदवाड़ा के बाबा-साथियों के साथ कर रहे थे पूजन पाठ

बालाघाट. सिवनी से लगे उत्तर सामान्य वनमंडल के चांगोटोला में बालाघाट के बाबा के घर छिंदवाड़ा अमई निवासी एक बाबा सहित छिंदवाड़ा के अन्य 5 लोगों द्वारा वन्यप्राणियों की खालो के साथ झड़ती (एक प्रकार का पूजन, जिससे पैसे बरसने की बात कही जाती है) कर रहे थे. जिसकी सूचना पर वनविभाग की टीम ने दबिश देकर 7 आरोपियों को पकड़ा है. जिनके पास से एक बाघ एवं चीतल के चमड़े के साथ ही पुरान चमड़ा बरामद किया है, जिसकी प्रायोगिक जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि वह चमड़ा किस वन्यप्राणी का है. हालांकि गोपनीयता के आधार पर वनविभाग की टीम ने आरोपियों के नामो का खुलासा नहीं किया है लेकिन दूरभाष पर चर्चा के दौरान वन अधिकारी श्री पटौदी ने घटना और आरोपियों की गिरफ्तारी की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि घटना विगत दिनों शाम की है, जब वनविभाग को टीम की सूचना मिली थी. जिसके बाद बाबा के घर में दबिश दी गई तो वहां से वन्यप्राणियों के चमड़े के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक बालाघाट के चांगोटोला में निवासरत बाबा सहित 6 आरोपी छिंदवाड़ा के है. जिनके खिलाफ वन अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.


Web Title : 7 ACCUSED ARRESTED FOR FALLING WITH WILDLIFE SKINS, PERFORMING PUJA LESSONS WITH BABA ASSOCIATES OF BALAGHAT AND CHHINDWARA