लालबर्रा में हम्मालों की बैठक व्यवस्था के लिए सामुदायिक भवन किया जायें प्रदान, हम्माल संगठन ने मजदूर यूनियन अध्यक्ष विशाल बिसेन के साथ सचिव को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. 17 जनवरी को लालबर्रा में वैनगंगा मजदूर यूनियन से संबद्ध लालबर्रा हम्माल संगठन द्वारा ग्राम पंचायत लालबर्रा को बैठक व्यवस्था बनाये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया.

लालबर्रा में हम्माली करने वाले मजदूरों के एक स्थान पर बैठने की कोई भी व्यवस्था नही है, और ना ही प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नही बनाई गई है, जिसको लेकर लालबर्रा हम्माल संगठन द्वारा काम बंद करके वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पहुंचकर सचिव को ज्ञापन सौंपा गया. जिसके माध्यम से हम्मालों की बैठक व्यवस्था के लिए सामुदायिक भवन दिये जाने की मांग की गई.  

मजदूर यूनियन ने बताया कि हम्माल पुलिस थाने इस बाउंड्री के पास रोड किनारे बैठते है, मजदूरों को गर्मी और बारिश के मौसम में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है और यह परेशानी कई वर्षों से यथावत बनी हुई है. मजदूरों ने माग की है की मेन रोड पर बने सामुदायिक भवन को हम्मालों को बैठने के लिए उपलब्ध कराया जाये, चूंकि भवन निर्माण के पश्चात से ही आज तक खाली पड़ा है और बंद ही रहता है.

इस दौरान वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन, यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष सतानंद दामाहे, लालबर्रा हम्माल संगठन अध्यक्ष घनश्याम यादव, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव सुरेश देवसरे, अजय यादव, विदेश कुमालकर, रोशन खैरवार, रमेश यादव, विनोद यादव, शिवचरन बाहेश्वर, कैलाश यादव, मृत्युंजय देवसरे, संतराम बाहेश्वर, राजू पंचेश्वर,फूलचंद हरड़ें, अखलेश वघाड़े, अनिल यादव, मिश्रीलाल पंचेश्वर, महेंद्र यादव, प्रदीप पंचेश्वर, रमेश यादव, बैगालाल नागेश्वर, रूपेश पंचेश्वर, हरूँ पंचेश्वर, प्रदीप देवसरे, सुरेश बाहेश्वर, दीपक नामदेव, सुनील यादव, मनोज मात्रे,मिटेश यादव, संतोष यादव एवं अन्य मजदूर उपस्थित थे.


Web Title : COMMUNITY BUILDING TO BE PROVIDED FOR MEETING ARRANGEMENTS OF HAMMALS IN LALBARRA, HAMMAL SANGATHAN SUBMITS MEMORANDUM TO SECRETARY ALONG WITH TRADE UNION PRESIDENT VISHAL BISSEN