750 ने लगाया कोरोना से सुरक्षा का टीका,कैट के तत्वाधान में सहयोगी संस्थाओं के टीकाकरण अभियान में जुटे लोग, 7 और 9 जून को भी होगा टीकाकरण

बालाघाट. कोरोना से बचाव के लिए नियमो का पालन और वेक्सीन ही एकमात्र विकल्प है, जिसको लेकर जिले के विभिन्न संगठन जिला प्रशासन के सहयोग से वेक्सीनेशन अभियान चला रहे है, इसी कड़ी कांफेडेरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्वाधान में आल इंडिया मोबाईल एशोसिएशन (एमरा), बर्तन व्यापारी संघ, दी बालाघाट कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एशोसिएशन (एफएमसीजी) और सुरक्षित व्यापार के सहयोग से जिले के व्यापारियों, परिवार के सदस्य और दुकान में काम करने वाले कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए तीन दिवसीय वृहद निःशुल्क वेक्सीनेशन का शुभारंभ 5 जून को नगर के सिंधु भवन में किया गया. जिसमें पहले ही दिन लगभग 750 लोगों का वेक्सीनेशन किया गया. जिसमें व्यापारी, परिवार के सदस्य, कर्मियों और आम लोगों ने कोरोना से सुरक्षा का टीका लगाया.

नगर के सिंधु भवन में वेक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष अभय सेठिया, सतपुड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज राजेंद्र अग्रवाल, कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद अग्निहोत्री, युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, कैट प्रदेश पदाधिकारी सत्यनारायण अग्रवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, दिगंबर जैन समाज सहसचिव नितेश पिंटू जैन के आतिथ्य में किया गया.

कैट जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी की लहर लगातार लोगों को प्रभावित कर रही है, यह अच्छी बात है कि बालाघाट जिले में शासन, प्रशासन के सहयोग से कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, जिसके बचाव के लिए नियम दो गज दूरी, मॉस्क और सेनेटाईजर के उपयोग को अलावा कोरोना वेक्सीन ही एकमात्र विकल्प है. चूंकि कोरोना की दूसरी लहर में हमने कई व्यापारियों को खो दिया है, जिनकी क्षति अपूर्णीय है किन्तु फिर कोई व्यापारी, परिवार के सदस्य और कर्मी व्यापार के दौरान इस महामारी का शिकार न बने और वह सुरक्षित रहे, इसके लिए व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन के सहयोग से तीन दिवसीय वृहद निःशुल्क वेक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. जिसका शुभारंभर 5 जून को नगर के सिंधु भवन में किया गया. जिसमें 5 जून को लगभग 750 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. उन्होंने बताया कि आगामी 7 एवं 9 जून को भी वेक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जायेगा. जिसमें जिले के सभी व्यापारियों, परिवार के सदस्य और कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा.  

इस दौरान सहयोगी संस्था, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेल एसोसिएशन से श्रीकांत गजके, बर्तन एशोसिएशन कार्यकारिणी अध्यक्ष सौरभ कसार, दी बालाघाट कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एशोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार वाधवानी, सुरक्षित व्यापार संयोजक दिलीप कारडा, यज्ञेश लालु चावड़ा, लालु छाबड़ा, खुशाल बोहरा, हेमंत पगारिया सैंडी नैनवानी,केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन जिलाध्यक्ष सुरेश सोनी, विपिन कसार, समीर कसार, अकेश सिकंदरपुर, सचिन जवाहरानी, बसंत चौबे, अशोक वधवानी, श्री असाटी, निलेश, प्रकाश कसार, मोनु चतुरमोहता, सुभाष छाबड़ा, सोनू आहुजा, श्रीकांत गोधे, रितेश चौरसिया, सुनील सांवरे, रवि सनपाल, सुरेश रंगलानी, अमर मंगलानी, सुमित मंगलानी, विशाल मंगलानी, प्रसन्न कांकरिया, रमेश चतुरमोहता सहित अन्य व्यापारी साथी उपस्थित थे.


Web Title : 750 VACCINATED AGAINST CORONA, PEOPLE ENGAGED IN VACCINATION DRIVE OF AFFILIATES UNDER CATS AEGIS, VACCINATION TO BE DONE ON JUNE 7 AND 9