आयुष मंत्री कावरे ने किया 03 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन

बालाघाट. 24 सितम्बर रविवार को प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा क्षेत्र में 03 करोड रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.  इस दौरान मंत्री कावरे ने कहा कि आप क्षेत्र के विकास की चिंता उन्हें हमेशा रहती है, कहां से राशि लाकर हम क्षेत्र का विकास कर सकते है, इस बारे में ही सोचते है. हमने क्षेत्र के विकास के लिए गौण खनिज मद, तेंदुपत्ता लाभांश की राशि लेकर आये.   मंत्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महिलाओं तथा ग्रामीणों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रहें है. हमारा मुख्य उद्देश्य गरीब कल्याण है ना कि शासन करना, हम सेवा करना चाहते हैं. परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को मैं अपना परिवार मानता हूं और जिस प्रकार से एक व्यक्ति अपने परिवार के विकास के लिए लगा रहता है उसी प्रकार से वे स्वयं इस क्षेत्र के विकास के लिए लगे हुए है. मंच से जो भी घोषणा की है वह सारी घोषणा पूरी की है. कोई झूठी और बड़ी-बड़ी बातें नहीं करता जो मैं कर सकता हूं वही बातें करता हूं. उन्हीं का भूमिपूजन करता हूं. कितने वादे उन्होंने पूरे किये और कितना विकास के काम लेकर आए हैं इसका भी आंकलन अवश्य करें.

रविवार को मंत्री श्री कावरे ने ग्राम मोहगांव ग्राम पंचायत नेवरगांव में नल जल योजना का भूमिपूजन, सेरवी में सेरवी जलाशय मरम्मत कार्य,  नल जल योजना सेरवी, खामी, दुरेन्दा, सुरिया का भूमिपूजन, तुमडीटोला में विधायक निधि से सी. सी. रोड निर्माण,  ओरम्हा में विधायक निधि से सभामंच निर्माण, डोंगरबोडी जलाशय मरम्मत कार्य, मंझारा में विधायक निधि से सभामंच निर्माण, ट्वेझरी में विधायक निधि से सभामंच निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया.  


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE LAYS FOUNDATION STONE OF DEVELOPMENT WORKS WORTH RS 3 CRORE