येंशुल कोरडे का राष्ट्रीय सीनियर मेंस वेस्टर्न इंडिया क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन

बालाघाट. राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 59 किलोग्राम वर्ग में बालाघाट जिले का होनहार खिलाड़ी येंशुल कोरडे प्रतिनिधित्व करेगा.  पावलिफ्टिंग फेडरेशन के जिला सचिव सुरेंद्र जैसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता गोवा में आगामी 27 से 29 सितंबर तक होगी. उन्होंने बताया कि बालाघाट फेडरेशन के माध्यम से बालाघाट जिला पिछले दो दशक से पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए सतत प्रयासरत रहकर राष्ट्रीय स्तर की पहचान स्थापित करने वाले खिलाडियों को तैयार करने में लगा है. जिसका परिणाम है साल दर साल बालाघाट जिले के खिलाड़ी अपने स्तर को ऊंचा उठाते हुए अपना नाम दर्ज करा रहे है. येंशुल भी इसी प्रयास का बड़ा परिणाम है. विगत वर्षो में बालाघाट पावरलिफ्टिंग फेडरेशन ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडियों के माध्यम से जिले का नाम रोशन किया है. फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मधुकर हरपाल ने येंशूल को शुभकामनाए देते हुए कहा कि बालाघाट जिलेवासियों को राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में जिले का नाम दर्ज करवाने के लिए येंशुल के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. येंशुल को पदक तालिका में अपना नाम दर्ज करने के लिए संजय लालवानी, बालाघाट जिला फेडरेशन के उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, अजय सिंगारे, कोषाध्यक्ष पियूष राहंगडाले, मोनू बेदी, दानेश सौलखे, पवन कन्नौजिया ने शुभकामनायें दी है.


Web Title : YANSHUL KORDE SELECTED FOR NATIONAL SENIOR MENS WESTERN INDIA CLASSIC POWERLIFTING COMPETITION