मेहंदी से मतदान का संदेश

बालाघाट. 24 सितम्बर जन अभियान परिषद विकासखंड लांजी की नवांकुर संस्था स्पोर्ट एंड स्काउट्स गाइड्स ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत मेहंदी से हाथों पर संदेश लिख कर मतदान करने का आव्हान किया गया. शासकीय महाविद्यालय लांजी में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू छात्र छात्राओं की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किये.  

इसमें मेहंदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर निष्पक्ष मतदान एवं लोकतंत्र के महत्व को बताया गया. साथ ही जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास करने की बात कही गई. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुशील बर्मन, प्राचार्य आरआर सोनवाने के मार्गदर्शन में अध्ययन केंद् परामर्शदाता संदीप कुमार रामटेककर, अशोक घरते, विजय हटीले, नीलेश्वर ठाकरे, ज्योति शकरपुड़े ने अपने-अपने वक्तव्य रखे तथा कार्यक्रम के अंत में अधिक से अधिक मतदान करने और कराने की शपथ दिलाई गई.


Web Title : MESSAGE OF VOTING WITH MEHNDI