अधिवक्ता एकादश और मॉयल एकादश ने जीता मैच, मैन ऑफ द मैच रहे इन्द्रजीत भोज और ईश्वर अकेला

बालाघाट. म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में स्व. सुदेश पौराणिक, स्व. सुनील बिसेन, स्व. ओम भारद्वाज स्मृति सद्भावना क्रिकेट टुनामेंट में 4 मार्च को उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में खेला गया. पहला मैच सुबह 7 बजे न्यायालय एकादश बालाघाट और अधिवक्ता एकादश बालाघाट के मध्य खेला गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद गुप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मनोज कुमार सिंग ए. डी. जे. वारासिवनी, राजेश शर्मा मुख्य न्यायिक सी. जे. एम., राहुल सोलंकी मजिस्ट्रेड, मोहित माधव मजिस्ट्रेड, रजनींश ताम्रकार मजिस्ट्रेड, दिनेन्द्र सोनवाने अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, संजय गौतम अति. शास. अधिवक्ता एवं अशोक वाट अति. शास. अधिवक्ता की उपस्थिति में मैच खेला गया. जिसमें न्यायालय एकादश बालाघाट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 91 रन बनाये. वही बल्लेबाजी करते हुए अनीश ने 23 रन, राजेश शर्मा सीजेएम ने 11 रनों का योगदान दिया. जिसमें न्यायालय एकादश बालाघाट की ओर से इन्द्रजीत भोज ने 3 विकेट, कमलेश ने 3 विकेट एवं रजनीश राहंगडाले ने 2 विकेट प्राप्त किये. वही जवाबी परी खेलने मैदान में उतरी अधिवक्ता एकादश ने निर्धारित ओवर में 92 रन बना कर मैच में जीत हासिल की. जिसमें सलमान नीरजा ने 26, नदीम कुरैशी ने 19 रन, रजनीश राहंगडाले ने 12 रन एवं इन्द्रजीत भोज ने 8 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया. वही न्यायालय एकादश बालाघाट की ओर से मोहित माधव ने 3 विकेट एवं राहुल ने 1 विकेट प्राप्त किये. अधिवक्ता एकादश ने निर्धारित ओवर में 92 रन बनाये और 6 विकेट से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे इन्द्रजीत भोज.

वही प्रतियोगिता का दुसरा मैच दोप. 1 बजे नगर पालिका एकादश और मॉयल एकादश भरवेली के मध्य खेला गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केतन रावल असिस्टेंट मैनेजर मोदी पाईप नागपुर, मधुकर हरपाल, संतोष बिसेन, पृथ्वी राज अकेला की उपस्थिति में खेला गया. नगर पालिका एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना पाये और हार का सामना करना पडा. वही बल्लेबाजी करते हुए हर्षित फुलसुंगे ने 27 रन, आकाश श्रीवास्तव ने 19 रन एवं जीतू मंगलानी ने 13 रनों का योगदान दिया. वही मॉयल एकादश की ओर से ईश्वर अकेला ने 3 विकेट, कृष्णा ने 2 विकेट एवं राज कुमार गावरे ने 2 विकेट प्राप्त किये. वही लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी मॉयल एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये और जीत हासिल की. बल्लेबाजी करते हुए ईश्वर अकेला ने 38 रन एवं अलमास ने 22 रनों का योगदान अपनी टीम  को दिया. नगर पालिका एकादश की ओर से मुद्सर खान ने 3 विकेट, विजय सोनेकर ने 2 एवं आकाश श्रीवास्तव ने 1 विकेट प्राप्त किया. मॉयल एकादश ने 4 विकेट से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे ईश्वर अकेला. मैच में एम्पायर कि भुमिका संदीप भिमटे, राजु राजुलकर, प्रदीप राहंगडाले, प्रफुल्ल पटले, चन्दु चौहान, अजय चौधरी एवं राजेश नगपुरे के द्वारा निभाई गई है. आयोजित टूर्नामेंट सफल बनाने श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इन्द्रजीत भोज, महा सचिव आमेंद्र बिसेन, अरविंद अग्निहोत्री, श्रवण शर्मा, संजय बिसेन, सुनील कोरे, गुड्डू गोंड, नईम खान, मयुर वाहने, मोनू चतुरमोहता, शंकर कनोजिया, रजनीश राहंगडाले, अजय बिसेन, अमित वैद्य, राहुल सोनी, श्याम मुंजारे, देवेन्द्र रनगिरे एवं निलेश रनगिरे सहित समस्त पत्रकार साथियों ने खेल प्रेमी जनता से उपस्थिति कि अपील की है.  

Web Title : ADVOCATE SIT UXI AND MOYAL EKDASH WIN THE MATCH, MAN OF THE MATCH, INDERJIT BHOJ AND ISHWAR ALONE