भारत सरकार के विधि विधायी विभाग में बालाघाट से अधिवक्ताओं को किया काउंसिल में नियुक्त

बालाघाट. भारत सरकार विधि विधायी विभाग (ज्यूडिशियल सेक्शन) शास्त्री भवन न्यू दिल्ली द्वारा विगत 6 मार्च को जारी आदेश में जिला एवं सब अर्डिनेट कोर्ट, ट्रिब्यूनल के लिए सेन्ट्रल गवर्मेंट (भारत सरकार) की ओर से उपस्थित होने वाले अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है. जिसमें मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले से स्टेंडिंग गवर्मेंट काउंसिल एवं एडिशनल स्टैंडिंग गवर्मेंट काउंसिल की नियुक्ति की गई है. जिसमें जिले का स्टैंडिंग गवर्मेंट काउंसिल में अधिवक्ता प्रदीप सोनी को नियुक्त किया गया है. जबकि अधिवक्ता दिनेंद्र सोनवाने, अधिवक्ता रामेश्वर फुंडे, अधिवक्ता संजय अग्निहोत्री को अतिरिक्त स्टैंडिंग गवर्मेंट काउंसिल नियुक्त किया गया है. संभवतः जिले में पहली बार ऐसी नियुक्ति की गई है. जिसको लेकर अधिवक्ता साथियों ने काउंसिल में नियुक्त किये गये अधिवक्ता साथियों को बधाई दी है.


Web Title : ADVOCATES FROM BALAGHAT APPOINTED TO COUNCIL IN LAW LEGISLATIVE DEPARTMENT OF GOVERNMENT OF INDIA