आंबेडकर सामुदायिक भवन को उचित संस्था के हाथो में सौंपने की मांग

बालाघाट. भारतीय बौद्ध महासभा (दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया) के प्रदेश सचिव प्रवीण मेश्राम एवं जिलाध्यक्ष बी. डी. हिरकने के नेतृत्व में महासभा के सभी पदाधिकारियों ने जयस्तंभ चौक पर स्थित आंबेडकर सामुदायिक भवन को समाज की उचित सामाजिक संस्था के हाथो में दिये जाने की मांग की.

भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष श्री हिरकने ने बताया कि भवन, सामाजिक गतिविधियों और कार्यक्रमों का संचालित करने दिया गया है, किन्तु इसका संचालन कर रहे अर्पित सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री वागदे इसका दुरूपयोग कर रहे है और सामाजिक लोगों से इसके उपयोग के लिए राशि की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि ऐसी एक शिकायत रितेश गोंडाने के माध्यम से उन्हें मिली है और स्वयं जब वह भवन को सामाजिक कार्यक्रम के लिए लेने गये थे तो श्री वागदे द्वारा उनसे पांच हजार रूपये की मांग की गई. भवन में कार्यक्रम के लिए अनावश्यक रूप से किराया लिया जा रहा है. जिसका भारतीय बौद्ध महासभा विरोध करता है और शासन, प्रशासन से मांग करता है कि आंबेडकर सामुदायिक भवन को समाज की उचित संस्था के हाथ में दिया जायें, ताकि सभी सामाजिक लोग इसका लाभ उठा सके. इस दौरान प्रदेश सचिव प्रवीण मेश्राम, जिलाध्यक्ष बी. डी. हिरकने, उपाध्यक्ष सिद्धांत पाटिल, रमेश मेश्राम, संपत मेश्राम, महासचिव डी. एल. हुमनेकर, दयाल वासनिक, अशोक गोंडाने, अरविंद चौरे, राजकुमार गेडाम, दिलीप मेश्राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.   

Web Title : DEMAND FOR HANDING OVER OF AMBEDKAR COMMUNITY BUILDING TO PROPER INSTITUTION