भाजपा सरकार खरीदेगी प्रति क्विंटल 31 सौ रूपये धान और 27 रूपये गेंहू-गौरीशंकर, भाजपा संकल्प पर बोले प्रत्याशी

बालाघाट. प्रदेश में चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है, जिसके बाद बालाघाट विधानसभा के प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. मीडियो को जारी बयान में भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में समृद्ध किसान, उत्तम शिक्षा एवं सक्षम युवा से प्रदेश की नई तस्वीर और तकदीर बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र जनकल्याण और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. जिसमें हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है. जिसमें प्रमुख तौर पर धान 3100 रुपए और गेहूं 2700 प्रति क्विंटल खरीदी करने, तेंदूपत्ता 4000 प्रति मानक बोरा, विंध्य एक्सप्रेस, मध्य भारत एक्सप्रेस, रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट, ग्वालियर और जबलपुर में भी मेट्रो, लाड़ली बहनों को पक्के मकान, हर अनुसूचित जनजाति ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज, एम्स की तर्ज पर प्रदेश में मेडिकल संस्थानों की स्थापना, गरीब परिवार के बच्चों के लिए 12 वीं तक की निःशुल्क शिक्षा. गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर, 13 सांस्कृतिक लोक, आदिवासी कल्याण के लिए 3 लाख करोड़ रुपए, ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने की योजना और 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का जो वादा किया है, जिन्हें भाजपा की सरकार बनते ही प्राथमिकता से पूरे किए जाएगा.  

भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हर बार की तरह भाजपा के संकल्प पत्र के मुताबिक प्रदेश के साथ साथ बालाघाट विधानसभा में जनकल्याण और मूलभूत विकास मूलक कार्यों की गंगा और तेज गति से बहेगी. उल्लेखनीय रहे भाजपा ने अपने वादे के अनुसार बालाघाट में मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, रेलवे ओवर ब्रिज, पुल, सडक, बिजली, पानी की सुविधा बालाघाट को जन सहयोग से दी. जिससे इस बार भाजपा सरकार जन आशीर्वाद से बनेगी, जो अपार जनसमर्थन से परिलक्षित होते दिखाई दे रहा है.  

Web Title : BJP GOVERNMENT TO BUY PADDY AT RS 3,100 PER QUINTAL, WHEAT AT RS 27 PER QUINTAL