लाडली बहना के सम्मान में, प्रदेश में बनेगी भाजपा सरकार-स्मृति ईरानी, महकेपार के बाजार चौक में हुई भाजपा की जनसभा

कंटगी.  17 नवंबर को कटंगी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे मध्य प्रदेश  में विधानसभा  चुनाव संपन्न किया जाना है जिसके चलते म प्र चुनाव आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में तैयारी कर ली गई है. पूरे मध्यप्रदेश में  15 नवंबर बुधवार   की शाम 5 बजे  प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार थम गया चुनाव प्रचार थमने के पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिसके चलते 15 नवंबर बुधवार को कटंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महकेपार के बाजार चौक में भाजपा के प्रत्याशी गौरव सिंह पारधी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने विशाल चुनावी जनसभा कर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने  जनता से आशीर्वाद मांगा है  ग्राम महकेपार के बाजार चौक में  उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा विशाल चुनावी जनसभा में हजारों क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा  लाडली बहना के सम्मान में मध्य प्रदेश में फ एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है उन्होंने  क्षेत्र की जनता से कहा 17 तारीख को मतदान केंद्र में जाना, कमल का बटन दबाना,  और गौरव को जिताना है, मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है उन्होंने कहां  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अगले 5 साल तक गरीबों का राशन मुफ्त किया गया है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो किसानों के लिए धान की कीमत 3200 रुपए गेहूं की कीमत 2700 रुपए और तेंदूपत्ता के लिए 4000 रुपए निर्धारित की गई है भाजपा के शासन  में किसानों को सम्मान निधि मिल रही है केंद्र में जब यूपीए कांग्रेस की सरकार थी तब सोनिया गांधी मैडम सरकार रिमोट कंट्रोल से चलाती थी उस समय देश के  किसानों की हालत बहुत ही खराब थी कांग्रेस सत्य के रास्ते नहीं असत्य के रास्ते चलने वाली पार्टी है कोरोना महामारी के समय में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनता की सेवा करी है उनका ध्यान रखते हुए उनके घर अनाज पहुंचाया, भाजपा की केंद्र सरकार ने स्वदेशी वैज्ञानिकों से वैक्सीन बनवाकर देश के  लोगों की जान  बचाने का कार्य करी है  कांग्रेस द्वारा वैक्सीन का झूठा प्रचार किया गया कांग्रेस के शासन में राजधानी दिल्ली से 1 रुपया निकलता था जनता तक सिर्फ 10 पैसा ही पहुंचता था आज की जनसभा की भीड़  देखकर  ऐसा लग रहा है की कटंगी क्षेत्र की जनता भाजपा को जिताकर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनायेगे मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 15 महीनो की सरकार ने कुछ नहीं किया बल्कि हमारे द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना को बंद करने की कोशिश की गई प्रदेश में भाजपा की सरकार कन्यादान योजना में  तुरंत राशि प्रदान करती थी वही कांग्रेस सरकार द्वारा 6 महीने बाद कन्यादान का चेक दिया जाता था जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही गरीबो और किसानो  को लूटने का काम किया गया कांग्रेस के नेता केवल अपना घर भरने में ही लगे रहते थे स्मृति ईरानी ने आगे  कहा मैं जब मंच पर आने के पहले हेलीपैड से आ रही थी तो कांग्रेस के कुछ लोग मुझे कांग्रेस का झंडा और सिलेंडर दिखा रहे थे इस बात पर स्मृति ईरानी ने कहा मैं कोई ऐसी वैसी चीज नहीं  हुं अरे गद्दार कांग्रेसियों मैंने तो तुम्हारे पार्टी के सरदार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी को उसके घर में घुस कर चुनाव हराया है मैं तो एक मध्यम वर्गीय परिवार की महिला थी राहुल गांधी में इतना दम नहीं था कि वह मुझसे अकेले चुनाव लड़ता वहां समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के अलावा अन्य पार्टियों के साथ मिलकर मेरे खिलाफ चुनाव लडा था उसके बावजूद राहुल गांधी भारी मतों से पराजित हुआ प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना छात्राओं को साइकिल वितरण गणवेश वितरण जैसी बहुत सी योजना चलाई गई और अभी लाडली बहन योजना चलाई जा रही है जिसकी राशि भी प्रति माह 1250 रुपए महीना कर दी गई है आगामी दिनों में यह राशि 3 हजार कर दीया जायेगा स्मृति ईरानी ने अपने आधा घंटे के भाषण में करीब 10 बार यहां कहा कि 17 तारीख को मतदान केंद्र में जाना है कमल की बटन दबाना है और गौरव को जिताना है कटंगी विधानसभा क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी गौरव पारघी के लिए आशीर्वाद मांगा और कहा कि भाजपा द्वारा एक पढ़ा लिखा योग्य प्रत्याशी आपको दिया गया है उसे अपना आशीर्वाद प्रदान करें वही इस जनसभा में बालाघाट सिवनी जिले के सांसद ढालसिंह बिसेन उपस्थित रहे जिन्होंने भी अपने उद्बोधन में भाजपा प्रत्याशी गौरव के लिए मतदान की अपील की भाजपा विधायक प्रत्याशी गौरव पारघी द्वारा भी अपना उद्बोधन देकर जनता से आशीर्वाद मांगा कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला मंडल के अलावा समस्त भाजपा कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित के अलावा भारी मात्रा में क्षेत्रवासी मौजूद थे.

Web Title : BJP WILL FORM GOVERNMENT IN UTTAR PRADESH IN HONOUR OF LADLI BEHNA: SMRITI IRANI