बालाघाट पुलिस ने नक्सली चैतु का शव परिजनों को सौंपा

बालाघाट. जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत खामकोदादर जंगल क्षेत्र में भारतीय कम्प्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संगठन के कान्हा-भोरमदेव डिवीजन एवं जीआरीबी डिवीजन के मलाजखंड और टांडा-दर्रेकसा संयुक्त एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सलियों और पुलिस के मध्य 14 दिसंबर को हुई मुठभेड़ मंे मलाजखंड दलम के एसीएम चैतु उर्फ हिडमा मडकाम को मार गिरया था.

मूलतः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पम्मरा निवासी चैतु उर्फ हिडमा मडकाम के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके शव को जिला चिकित्सालय लाया गया था. जहां पीएम के बाद उसके शव को जानकारी मिलने के बाद 16 दिसंबर को परिजनो में मृतक नक्सली चैतु के पिता सन्नू मडकाम और चचेरे भाई मंगू पिता आयतू को मृतक नक्सली चैतु का शव विधिवत कार्यवाही कर सौंप दिया गया.  


Web Title : BALAGHAT POLICE HAND OVER BODY OF NAXAL CHAITU TO FAMILY