सावन के तीसरे सोमवार को गुजरी चौक स्थित शिवमंदिर में भंडारे का आयोजन

बालाघाट. आज से लगभग 50-55 वर्ष पूर्व नगर के गुजरी बाजार में भगवान शिव मंदिर की स्थापना की गई थी. जिसके बाद से प्रतिदिन सोमवार और प्रति सावन मास में यहां धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. प्रति सोमवार को यहां भजन किया जाता है तो सावन मास के तीसरे सोमवार को यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है.  

शिवभक्त ऋषभ चावलानी की मानें, यहां पिताजी द्वारा मंदिर की स्थापना की गई थी. जिसके बाद से यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. प्रति सोमवार को भजन होता है तो सावन मास के तीसरे सोमवार को यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है. शिवभक्त ओम चावलानी ने बताया कि सावन मास के तीसरे सोमवार को यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल होकर भगवान शिव के नाम का भंडारा ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित करते है. इसके साथ ही अंतिम सोमवार को भी भंडारे का आयोजन किया जाता है. उनकी मानें तो मंदिर, वर्षो पुराना है और यहां हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है.


Web Title : BHANDARA HELD AT SHIV MANDIR AT GUJRI CHOWK ON THE THIRD MONDAY OF SAWAN