ऐमरा की सातवी वर्षगांठ पर रक्तदान कार्यक्रम 11 को

बालाघाट. 11 सितंबर शनिवार को ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एशोसिएशन (ऐमरा) की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय में ऐमरा पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा पीड़ित मानवता के सेवार्थ राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान के तहत रक्तदान किया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए ऐमरा जिलाध्यक्ष नितिन जैन ने बताया कि ऐमरा की सातवी वर्षगांठ पर पूरे देश में ऐमरा द्वारा पर्यावरण संरक्षण और रक्त की आवश्यकता वाले जरूरतमंदों की सेवा के लिए एक सार्थक पहल करने जा रहा है. हालांकि जिले में ऐमरा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश और मार्गदर्शन में ऐमरा की जिला इकाई द्वारा पीड़ित मानवता के सेवार्थ 11 सितंबर को मेनरोड स्थित मजार के सामने प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ऐमरा पदाधिकारी और सदस्य रक्तदान कर जिला अस्पताल में आने वाले रक्त की आवश्यकता के जरूरतमंदो की सेवा के लिए सौंपा जायेगा.

ऐमरा की वर्षगांठ पर 11 सितंबर को ऐमरा द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में साथी मोबाइल रिटेलर से पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने की अपील ऐमरा जिलाध्यक्ष नितिन जैन, खुशाल बोहरा, श्रीकांत गचके, हेमंत पगारिया, सौरभ जैन, विनोद शतानी, विनोद चावला सहित पदाधिकारी एवं सदस्यों ने की है.


Web Title : BLOOD DONATION PROGRAMME ON 7TH ANNIVERSARY OF AMRA ON 11TH