बुद्धिस्ट युवक, युवती परिचय सम्मेलन में जुटे बुद्धिस्ट

बालाघाट. बुद्धिस्ट युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन गत दिनों नगरीय क्षेत्र के बैहर रोड स्थित अंजुमन हॉल में आयोजित किया गया. आंबेडकर एकता मंच के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय बुद्धिस्ट युवक, युवती परिचय सम्मेलन एवं मिलन समारोह का आयोजन मलाजखंड कॉलेज के प्राचार्य आनंद खोब्रागढ़े के मुख्य आतिथ्य, विद्यालय प्राचार्य प्रशांत कावड़े के प्रमुख आतिथ्य, बहुजन वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष के. एल. डोंगरे के विशेष आतिथ्य, बुढ़ी करूणा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती ललिता रामटेके के विशिष्ट आतिथ्य, युवा समाजसेवी इंजी. प्रशांत मेश्राम की अध्यक्षता और मार्गदर्शक मंडल डॉ. अजीत गनवीर, डॉ. धर्मेन्द्र रामटेके, प्रधानपाठक एच. आर. रानाडे, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक पी. पी. मेश्राम, वरिष्ठ अध्यापक कपिल मेश्राम, समाजसेवी रजनीश नकासे, कार्यक्रम संयोजक सेवानिवृत्त प्रधानपाठक के. एल. तिरपुड़े, मुकेश पटले, बी. आर. रामटेके, जनपद सदस्य प्रकाश उके, घनश्याम गजभिये की मंचासीन एवं मिलिंद भालेकर उपस्थिति में किया गया.

अंजुमन शॉदी हॉल बैहर रोड में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए आंबेडकर एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष सचिन मेश्राम ने बताया कि बुद्धिस्ट समाज के विवाह योग्य युवक, युवतियों को बेहतर जीवनसाथी के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. ताकि परिवार के लोग एकसाथ रहकर अपने परिवार के बच्चों के लिए बेहतर जीवनसाथी तलाश कर सकें. जिसमें जिले से 50 विवाह योग्य युवक, युवतियों ने अपना परिचय दिया. साथ ही पारिवारिक मिलन समारोह में सामाजिक लोगो ने अपनी सहभागिता दर्ज की. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता इंजी. प्रशांत मेश्राम ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज एकजुट होता है और जो समाज एकजुट होता है वह उन्नति करता है. उन्होंने कहा कि आज भी हमारा समाज विभिन्न गुटो में बंटा है, जिसके कारण समाज की जो ताकत दिखनी चाहिये, वह नजर नहीं आती है. यही नहीं ऐसे आयोजनों से सामाजिक परिवारों को अपने बच्चों के लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश भी पूरी होती है, हमारा प्रयास होगा कि आगामी समय में ऐसे कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किये जायें, ताकि सामाजिक लोगों को एकमंच पर लाया जा सकें. कार्यक्रम का सफल मंच संचालन आंबेडकर एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष सचिन मेश्राम और कार्यक्रम का आभार डॉ. अशोक डोंगरे ने व्यक्त किया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने सहभोज किया.  

Web Title : BUDDHIST YOUNG MAN, YOUNG WOMAN ENGAGED IN INTRODUCTORY CONFERENCE