नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार

वारासिवनी. वारासिवनी थाना क्षेत्र ग्राम में नाबालिका से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. एसआई सुश्री सोनाली ढोक ने बताया कि 15 वर्षीय स्कूली छात्रा सोमवार 16 मार्च को स्कूल गई थी. इस दौरान लंच अवकाश होने पर वह स्कूल के पास स्थित दुकान में सामान लेने गई थी. जहां पर गांव का ही युवक ईश्वरदयाल पिता मुन्नालाल मड़ावी पहुंचा और उसको बहला फुसलाकर मोटर सायकिल में बैठाकर अपने घर ले जाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की. तभी छात्रा के चिल्लाने पर युवक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद छात्रा ने घटित घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिस घटना की पीड़िता द्वारा परिजनों के साथ थाने आकर सूचना दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही पुलिस ने तत्काल टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के टीम रवाना की गई. जहां पूछताछ के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 363, 354,354(क)342, 294, 323ताहि. 7,8 लैंगिक अपराधों से बालिकाओं के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.


Web Title : YOUTH ACCUSED OF MOLESTING MINOR ARRESTED