जिले के 10 परीक्षा केन्द्रो में एमपीपीएसी का पर्चा हल कर रहे परीक्षार्थी, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया परीक्ष केन्द्र का निरीक्षण

बालाघाट. 23 जुलाई को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जिले के 10 परीक्षा केन्द्रो मंे किया गया है. 10 परीक्षा केन्द्रो मंे कुल 4456 परीक्षार्थी दर्ज है. एमपीएसससी की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2. 15 से 4. 15 तक आयोजित की गई है.  जिले में बनाए गए दस परीक्षा केन्द्रो में सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती नगर बालाघाट, शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट, श्री दादाबाड़ी जैन उच्च. माध्यमिक शाला बालाघाट, एमसीएस हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट, सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल साहूटोला मांझापुर बालाघाट, बालाघाट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट, शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय बालाघाट, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई आदर्श बहुउद्देशीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट और शासकीय कमला नेहरू नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट में प्रथम पाली मंे प्रातः 10 बजे परीक्षा प्रारंभ हुई. जिसमें निर्धारित मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के निर्देशानुसार प्रतिबंधित सामग्री को परीक्षा केन्द्र के बाहर ही निकाल लिया गया.  

परीक्षा निगरानी के लिए एसडीएम और तहसीलदारों को नियुक्त किया गया था. रविवार को परीक्षा केन्द्रो में आयोजित कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने भी नगर के केंद्रों का निरीक्षण किया. वे सीएम राइज स्कूल और कमला नेहरू महाविद्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जबकि परीक्षा केन्द्र श्री जैन दादाबाड़ी जैन उच्च. माध्यमिक शाला बालाघाट में आयोग के निर्देशानुसार कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगाई गई ड्यूटी अनुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोपाल सोनी, प्रभारी तहसीलदार कृष्णा नायक और सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने परीक्षा केन्द्र की व्यवस्था का निरीक्षण किया.   परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एम. आर. कौल ने बताया की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 4456 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था. प्रथम चरण में 3143 ने परीक्षा दी, जबकि 1313 अनुपस्थित रहें. जिसमें 62 दिव्यांगों में 45 शामिल हुए जबकि 17 अनुपस्थित रहे. इसी तरह द्वितीय पाली में 3107 ने परीक्षा दी, जबकि 1349 अनुपस्थित रहें. द्वितीय चरण में 44 उपस्थित व 19 अनुपस्थित रहे.


Web Title : CANDIDATES SOLVING MPPAC PAPERS IN 10 EXAMINATION CENTERS OF THE DISTRICT, ADMINISTRATIVE OFFICIALS INSPECTED THE EXAMINATION CENTER