जिले में एक लाख 96 हजार से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी पोलिया की खुराक, शहर और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाया प्लान, 23 जून को जिले में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरूआत

बालाघाट. दो बूंद जिंदगी की, पल्स पोलियो अभियान का 23 को जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन के हस्ते बच्चों को दी गई पोलियो खुराक से किया गया. इस दौरान सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप मौजूद थे.  पल्स पोलियों को समूल नष्ट करने की मंशा से शासन के निर्देशासनुसार, 23 जून से पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण प्रारंभ जिले में प्रारंभ हो गया है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि बालाघाट शहरी क्षेत्र सहित सम्पूर्ण जिले में पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पल्स पोलियो की 2 बुंद खूराक पिलाई जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 1 लाख 96 हजार 529 बच्चों को पोलियो खुराक देने का प्लान तैयार किया गया है. जिसमें शहरी क्षेत्र में एक लाख 86 हजार 46 बच्चे और ग्रामीण क्षेत्र में दस हजार 483 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. जिसमें शहरी क्षेत्र के 894 बी टीम, 898 सी टीम, 31 ट्रांजिट टीम, 3584 वेक्सीनेटर और 235 सुपरवाईजर को तैनात किया गया है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के लिए 63 बी टीम, 04 ट्रांजिट टीम 126 वेक्सीनेटर और 09 सुपरवाईजर को तैनात किया गया है.   शहरी क्षेत्रों मे नवीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक सहित 68 पल्स पोलियो बूथ बनाये गये है.  23 जून बुधवार को जिला चिकित्सालय से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत बच्चो को पोलियो खुराक पिलाकर की गई. जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने जिले की जनता से अपील की है कि अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पल्स पोलियो की 2 बुंद खूराक अवश्य पिलाए.


Web Title : MORE THAN ONE LAKH 96 THOUSAND CHILDREN WILL BE GIVEN POLIO DOSES IN THE DISTRICT, THE HEALTH DEPARTMENT HAS MADE A PLAN FOR URBAN AND RURAL AREAS