महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी छिंदवाड़ा, उपविजेता रही बालाघाट

बालाघाट. शासकीय पीजी कॉलेज के तत्वाधान में मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर अनुसार राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के अंतर्गत छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघट की अंर्तजिला संभाग स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 09 अक्टूबर को किया गया. जसबीरसिंह सौंधी ने बताया किच मुलना मैदान में आयोजित महिला फुटबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. उषासिंह के मुख्य आतिथ्य में खेला गया. प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोंविद सिरसाठे के कुशल मार्गदर्शन पर किया गया.  

बैतूल जिले के प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने पर खेल गये नॉकआउट मैच में फायनल मुकाबला बालाघाट और छिंदवाड़ा के बीच खेला गया. जो काफी रोमांचक रहा. जीत का फैसला ट्रायब्रेकर से किया. जिसमें छिंदवाड़ा ने 4-3 से मैच जीतकर प्रतियोगिता के विजेता बनने का गौर हासिल किया. प्रतियोगिता के अंत में विजेता छिंदवाड़ा और उपविजेता बालाघाट को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर का विशेष सहयोग रहा. इस प्रतियोगिता का सफल बनाने में डाू. प्रशांत डहाटे, राकेश पटले, दुर्गेश अगासे, विनोद ठाकुर, ऋषिकेश पटले, लक्ष्मी, संदीप, पियूष, नईम खान, अमर, सुनील यादव का सहयोग रहा. उन्हांेने बताया कि  सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियां का चयन विश्वविद्यालय की टीम के रूप में किया गया है. जो आगामी समय में चेन्नई में आयोजित होने वाले वेस्ट जोन में खेलेगी.


Web Title : CHHINDWARA WINS WOMENS FOOTBALL TOURNAMENT, BALAGHAT RUNNERS UP