मदर टेरेसा जयंती पर समिति ने किया पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मदर टेरेसा सेवा समिति द्वारा ममतामयी, त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति मदर टेरेसा की जयंती पर जिला चिकित्सालय में पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान किया.   भारत रत्न एवं विश्व नोबेल शांति पुरस्कार सम्मानित,ममता,सेवा और त्याग की मूरत स्व. मां मदर टेरेसा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मदर टेरेसा सेवा समिति बालाघाट द्वारा 27 अगस्त को आज रक्तदान कार्यक्रम मंे सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष राजेश मरार द्वारा मां मदर टेरेसा जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया. जिसके बाद जनसेवा के भाव से नगर के युवाओं एवं महिलाशक्ति द्वारा रक्तदान किया गया.  

जिसमंे बड़ी संख्या पीड़ित मानवता के सेवार्थ मदर टेरेसा सेवा समिति और रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं समिति द्वारा साल भर अन्य सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किये जाने की बात कही गई.  मदर टेरेसा सेवा समिति अध्यक्ष राजेश मरार ने कहा की संस्था विगत 18 वर्षो से पीड़ित मानवता की सेवार्थ, पर्यावरण एवं जीव संरक्षण, वृक्षारोपण एवं सभी सामाजिक कार्यों की दिशा में लगातार सेवाएं दे रही है.  जिलाध्यक्ष राजेश मरार ने बताया की प्रतिवर्ष मदर टेरेसा जयंती पर समिति द्वारा जिला अस्पताल में जिले के दूरदराज से आने वाले गरीब लोगांे के सेवार्थ, रक्तदान किया जाता है, ताकि उन्हें आवश्यकता होने पर भटकना ना पड़े, इसी भाव के साथ इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय में पीड़ित मानवता के सहायतार्थ रक्तदान किया गया है. पूरे साल, मदर टेरेसा सेवा समिति सेवाभावी कार्यो को करते रहती है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से लेकर पीड़ित मानवता की सेवा तक कार्य शामिल है. आम ममता की मूर्ति मदर टेरेसा की जयंती और मानव कल्याण की भावन से समिति से जुड़े युवाआंे द्वारा रक्तदान किया गया है. युवा नेता संयोग कोचर ने मदर टेरेसा सेवा समिति के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जिले में पीड़ित मानवता के सेवार्थ समिति के कार्य प्रेरणादायी है, आज पीड़ित मानवता के सेवार्थ समिति के युवाओं ने रक्त का महादान किया.  


Web Title : COMMITTEE DONATES BLOOD TO SERVE SUFFERING HUMANITY ON MOTHER TERESAS BIRTH ANNIVERSARY