कोरोना आपदा को भाजपा ने बनाया अवसर-शेषराम राहंगडाले,मॉस्क के नाम पर जनता को लूटा जा रहा-आरोप

बालाघाट. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ते खतरे केा देखे हुए सरकार की गाईडलाईन के अनुसार प्रशासन ने मापदंड तय किये है, लेकिन इसको लेकर विपक्षी राजनीतिक दल कांग्रेस के नेता शेषराम राहंगडाले का कहना है कि कोरोना आपदा को भाजपा ने अवसर बना लिया है. कोरोना के नाम पर मॉस्क नहीं पहनने वालों को लूटा जा रहा है, उनसे मनमर्जी से वसुली की जा रही है. उन्होंने बंगाल सहित देश के पांच राज्यों और मध्यप्रदेश में हो रहे दमोह उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि यहां बड़े-बड़े नेता रैली कर रहे है, रोड शो किया जा रहा है और समूह में जनसंपर्क किया जा रहा है, तो वहां क्या कोरोना नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना को अवसर बनाकर भाजपा सबकुछ कर रही है लेकिन आम जनता के लिए कोरोना को लेकर आदेश अलग है, उनके लिए प्रतिबंधात्मक निर्देश जारी किये जा रहे है. आम लोगों को त्यौहार आने पर घर पर रहने की सलाह दी जा रही है, जबकि आज भी बाजार और अन्य स्थानो में न तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है और न ही मॉस्क का उपयोग हो रहा है. कोरोना को लेकर सरकार के निर्देश को अब लोग मजाक मंे लेने लगे है. कोरोना को लेकर भाजपा के लिए कोई नियम नहीं है, वहीं आम जनता के लिए नियम प्रतिबंधात्मक हो जाते है. कोरोना गाईडलाईन का राजनीतिक दल और नेता पालन करें तो आम जनता में इसका अच्छा संदेश जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व जब कोरोना खत्म नहीं हुआ था, तब क्यों छूट दी गई, तो क्या कोरोना खत्म हो गया था? उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर आम गरीबो के काम धंधे बंद करने और उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया जा रहा है, जिसे अब जनता अच्छे से समझने लगी है.


Web Title : CORONA DISASTER BEING LOOTED BY BJP IN THE NAME OF SESRAM RAHNGDLEY, MOSK ALLEGATIONS