जिले में बढते क्रम में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव, 29 नये मरीजों को मिलाकर मरीजो का 81 पहंुचा आंकड़ा

बालाघाट. जिले में जितने मरीज ठीक नहीं हो रहे है, उससे ज्यादा संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के मिलने का सिलसिला अनवरत रूप से 16 जनवरी को भी जारी रहा. 16 नये मरीजो को मिलाकर जिले का कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजांे का आंकड़ा 81 पर पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात है कि इनमें से अभी तक किसी भी मरीजो को अस्पताल या कोविड सेंटर में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी और लगभग 81 एक्टिव कोरोना मरीजों का ईलाज होम आईसोलशन में ही किया जा रहा है.  

16 जनवरी को जिले के 29 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये हैं. जिसमें वारासिवनी के 05 मरीज, लालबर्रा वार्ड नंबर-02  का 01, मोहगांव का 01, कनकी का 01, लांजी के 05, किरनापुर के वार्ड नंबर-05 का 01, रजेगांव का 01,  बालाघाट के वार्ड नंबर -28 का 01,  वार्ड नंबर-12 के 02, वार्ड नंबर-02 का 01, जीएनएम हास्टल का 01, पुलिस लाईन के 02, वार्ड नंबर-11 का 01, वार्ड नंबर-01 का 01, वार्ड नंबर-33 के 03, थाना कोतवाली का 01 एवं वार्ड नंबर-29 का 01 मरीज शामिल है. पूर्व में कोरोना पाजेटिव आए 16 मरीजों के ठीक हो जाने पर आज 16 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 81 हो गई है. इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में 16 जनवरी तक कुल 9254 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 9103 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 16 जनवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. बालाघाट जिले में 16 जनवरी तक कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 59 हजार 954 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना का संभावित कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं. 16 जनवरी को कोरोना टेस्ट के लिए 894 मरीजों के सैंपल एकत्र किये गये है और 1161 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिले के 1202 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना शेष है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें. भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें.


Web Title : CORONA POSITIVE, 81 YEAR LONG MARIGO FIGURE WITH 29 NEW PATIENTS IN THE DISTRICT