जिला कांग्रेस कार्यालय से लड़की हूं लड़ सकती हूं कार्यक्रम की शुरुआत

बालाघाट. 14 जनवरी मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान की शुरुआत हो चुकी है. महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 जनवरी रविवार को दोपहर 2 बजे हनुमान चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में हल्दी कुंमकुंम, भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके बाद अब संपूर्ण जिले में लड़की हूंॅ लड सकती हूंॅ अभियान चलाया जायेगा. जिसके अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम, कराटे का प्रशिक्षण, मेडिकल शिविर, योगा शिविर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने रोजगारउन्मुखी कार्यक्रम जैसे बैग बनाना, खिलौने बनाना, सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जायेगा.  

कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रचना तुलेद्र लिल्हारे ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महामंत्री श्रीमती प्रियंका गांधी की मंशा और निर्देशानुसार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए रोजगार उन्मुख कार्यक्रम पूरे जिले में तहसील और ब्लॉक स्तर पर चलाये जायेंगे. लड़की हूं लड़ सकती हूं शब्दों को सार्थक बनाते हुए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे.

लड़की हूं लड़ सकती हूं की आयोजक श्रीमती रचना डॉ. तुलेद्र लिल्हारे द्वारा पार्टी कार्यालय में आयोजित किये गये हल्दी कुंमकुम कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बिसेन, महिला कांग्रेस महामंत्री श्रीमती दुर्गा कसार, परसवाड़ा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला सरोते, श्रीमती मीना कुर्वे, श्रीमती संध्या धुवारे, श्रीमती सुमन केवलानी, श्रीमती जुबेदा अंसारी, श्रीमती शेफाली बुधरानी, श्रीमती मिथिलेश गुप्ता, श्रीमती निलेश्वरी तड़के, श्रीमती रुचि तिवारी, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती वंदना रंगारे, श्रीमती किरण सोनी, श्रीमती गुणवंती पंचेश्वर, संध्या काकी, श्रीमती सुकमा लिल्हारे, श्रीमती गीतांजलि लिल्हारे, गिरधारी लिल्हारे, श्रीमती मीरा लिल्हारे, श्रीमती अनुसूया लिल्हारे, श्रीमती लता दुबे, श्रीमती अंजलि विरनवार, श्रीमती रेणुका चौधरी, पूजा अजीत, श्रीमती सरिता पारधी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी महिलाये उपस्थित थी.  


Web Title : GIRL HOON LADAHOON PROGRAMME BEGINS FROM DISTRICT CONGRESS OFFICE