कोरोना अपडेट: 70 मरीज डिस्चार्ज, 18 मरीज मिले पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है. 26 मई को जिले के 18 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 472 हो गई है. 26 मई को 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है. अच्छी बात यह है कि अब प्रतिदिन की रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम आ रही है और प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 26 मई तक कुल 8935 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 8403 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 26 मई को 70 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले मे 26 मई तक 60 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 472 मरीजों में से 388 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 7 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 68 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 9 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 26 मई  तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 32 हजार 716 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना के संभावित 63 मरीज भर्ती हैं. 26 मई को कोरोना टेस्ट के लिए 1042 सैंपल एकत्र किए गए हैं और 26 मई को 792 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.


Web Title : CORONA UPDATE: 70 PATIENTS DISCHARGED, 18 PATIENTS FOUND POSITIVE