परिषद में हुई ब्लीचिंग पाउडर खरीदी सहित अन्य अनियमिताओं की कराई जाए जांच, कलेक्टर से परिषद उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने की मांग

बालाघाट. 07 सितंबर को लांजी कलेक्टर मृणाल मीणा और एसपी नागेंद सिंह के संयुक्त रूप से लांजी भ्रमण के दौरान लांजी नगर पंचायत उपाध्यक्ष संदीप कुमार रामटेक्कर एवं पार्षद दिनेश कचवाहे, शिखा कैलाश पुरी गोस्वामी, पार्षद संजय सैयाम, पूनम शरद आसटकर, प्रेमलता संजय खोब्रागढ़े, कल्पना लीलाधर डोलश, तेजेश्वरी गोदुले, मोनु सौरभ पसीने, मुकेश रणदिवे ने नगर परिषद लांजी में हुई अनियमितता की जांच करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.  

नगर परिषद प्रतिनिधियों ने बतायाव कि नगर परिषद में लगभग 7 टन कार्बोलिक ब्लीचिंग पावडर की खरीदी तो की गई और जो बहुत कम समय में ही खर्च भी कर दिया गया. जबकि पंजी में भंडार शाखा प्रभारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं हैं, ऐसी अनेक अनियमितताएं भंडार पंजी में पाई गई है. जिस कारण परिषद के द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, लेखापाल, उपयंत्री, भण्डार शाखा प्रभारी एवं सहप्रभारी के संमक्ष भण्डार शाखा की दों पंजियों को परिषद संदस्यों एवं सीएमओं के हस्ताक्षर से सीलबंध किया जाकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के सुपूर्द किया गया. उक्त पंजी एवं शेष पंजियों की जांच दल गठित कर परिषद पदाधिकारीयों के समक्ष कराई जाए.

इसके अतिरिक्त प्रतिनिधियों ने परिषद में अन्य अनियमितताओं निर्माण शाखा में फर्श निर्माण कार्य जिसमे 817 फर्श बनना बताया, जबकि वार्ड पार्षद की माने तो लगभग 500 फर्श ही हैं,  स्टीमेट रिवाइज के नाम पर अटके पड़े सालेटेकरी रोड चौडीकरण एवं डिवाइडर कार्य, जेसीबी के वार्ड वार कार्य एवं भुगतान, गिट्टी(बजरी) क्रय एवं भुगतान, निजी वाहनों एवं शासकीय वाहनों में डिजल, पेट्रोल के व्यय की जांच, शासकीय मद से विद्युत सामग्री ए. सी., इंन्वर्टर, कुलर क्रय की जांच किए जाने की मांग की गई.  

Web Title : COUNCIL VICE PRESIDENT AND COUNCILLOR DEMAND COLLECTOR TO INVESTIGATE IRREGULARITIE INCLUDING PURCHAS OF BLEACHING POWDER IN COUNCIL