गूंगे-बहरे प्रशासन से व्यथित दिव्यांगो ने शुरू की हड़ताल

बालाघाट. दिव्यांगजनों को कलेक्ट्रेट दर पर सभी शासकीय कार्यालयो एवं स्कूलो में योग्यतानुसार कार्य, जिलास्तरीय छात्रावास, महाविद्यालय में प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क में छूट, दिव्यांग सब्सिडी लोन पोर्टल को पुनः प्रारंभ किये जाने सहित सात सूत्रीय मांगो को लेकर 6 महिने से प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण समिति के माध्यम से जिले के दिव्यांग, मांगो को पूरी करने की मांग कर रहे है लेकिन अब तक प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते गूंगे-बहरे प्रशासन से व्यथित होकर जिले के दिव्यांगो ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है और आगामी समय में मांग पूर्ण नहीं होने पर जनवरी से प्रदेशस्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है.

दिव्यांगो के आंदोलन की अगुवाही कर रहे अमन नामदेव ने बताया कि 6 महिने पहले दिव्यांगो की सात सूत्रीय मांगो को ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया था, लेकिन गूंगे-बहरे प्रशासन ने दिव्यांगो की मांगो पर ध्यान नहीं दिया. जिससे मजबूरीवश उन्हें 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन आंदोलन में जाना पड़ा. उन्होंने बताया कि फिर भी प्रशासन हमारी मांग को स्वीकार नहीं करता है तो जनवरी माह में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान जिले से पहुंचे दिव्यांग साथी मौजूद थे.  


Web Title : DISTRESSED BY DEAF AND DUMB ADMINISTRATION, DIFFERENTLY ABLED PEOPLE START STRIKE