जर्जर भवनों को नजर अंदाज ना करें, होलसेल दवाई दुकान में सीसीटीव्ही लगाए, एसडीएम करें जांच, कलेक्टर ने दिए निर्देश

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी विभागों से कहा कि आपदा और बाढ़ राहत में घर जैसी सतर्कता जरूरी है. आपदा या आफत कही भी हो सकती है. सभी नगरीय क्षेत्रों में सीएमओ और ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद सीईओ अपने अधीनस्थ नगर और गांवो में जीर्ण-क्षीर्ण भवनों को गंभीरता से लें. न सिर्फ जानकारी दे बल्कि आवश्यक होने पर कार्यवाही भी करे. साथ ही सभी शासकीय और अशासकीय भवनों पर ध्यान देंगे. अगर किसी ऐसे जीर्ण-क्षीर्ण भवन में स्कूल या आंगनवाड़ी या अन्य गतिविधि हो रही है तो रोकी जाए. वहीं आपदा की स्थिति में स्टेट के कमांडिंग सेंटर पर 1079 पर सूचित कर सकते है. कुएं में जहरीली गैस बनती है. पंचायतों को भी सावधान करने के लिए गांवो में मुनादी आवश्यक रूप से करवाई जाए. कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि कुछ ऐसी दवाइयां जो बिना विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर दी जाने चाहिए. ऐसी दवाइयां बाजार मेडिकल दुकानों पर नही विक्रय हो. इसके लिए आवश्यक है कि अनिवार्य रूप से होलसेलर के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हो. आवश्यक हो तो पब्लिक न्यूसेंस में धारा 133 का नोटिस भी जारी किए जाए. साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को दुकानों की जांच भी करने के निर्देश दिए है.


Web Title : DO NOT IGNORE DILAPIDATED BUILDING, INSTALL CCTV IN WHOLESALE MEDICINE SHOP, SDM SHOULD INVESTIGATE, COLLECTOR INSTRUCTED