नगर में दूसरे दिन भी चली अतिक्रमण हटाओ मुहिम कार्यवाही

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर प्रशासनिक निर्र्देश पर नपा की टीम नगर में पसरे अतिक्रमण को हटाने में जुट गई है. जहां गत 5 अक्टूबर को शहर के जिला चिकित्सालय के सामने फलफु्रट विक्रय करने वाले हाथठेला दुकानदार द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई थी. वहीं 6 अक्टूबर को नगर के काली पुतली चौक स्थित निर्माणाधीन गार्डन के दोनो ओर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मयुर वाहने की अगुवाही में वार्डे सुपरवाईजरों और नपा कर्मियों द्वारा की गई. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के विरोध भी नपा टीम का सामना करना पड़ा. हालांकि कोरोना कॉल में वैसे ही मंद व्यवसाय के बाद अतिक्रमण के नाम पर हटाये जाने वाले फुटपाथ दुकानदारों ने एक बार फिर नपा की अतिक्रमण हटाओ मुहिम पर सवाल खड़ा किया. फुटपाथ दुकानदारों का कहना था कि हर बार गरीब फुटपाथ दुकानदारों को ही हटाने की कार्यवाही की जाती है, जबकि शहर के व्यस्ततम मार्गो पर यातायात में अवरोध बने बड़े लोगों के अतिक्रमण हटाने में प्रशासन और नपा की कार्यवाही थम जाती है, एक बार फिर फुटपाथ दुकानदार प्रशासन से दुकानदारी करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करते हुए भी दिखाई दिये.  

6 अक्टूबर को सुबह-सुबह ही नपा की टीम द्वारा काली पुतली चौक पर निर्माणाधीन गार्डन के सामने किये गये अतिक्रमण को हटाने में मुश्तैद दिखाई दी और देखते-देखते ही वहां अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने नपा द्वारा कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटाया गया. इसके अलावा जिला चिकित्सालय के सामने भी हटाये जाने के बावजूद हाथठेला लगा रहे दुकानदारों को पुनः समझाईश देकर वहां दुकान लगाने से मना करते हुए रवाना किया गया.  

स्वास्थ्य प्रभारी मयुर वाहने ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर 6 अक्टूबर को काली पुतली चौक में निर्माणाधीन गार्डन के आसपास किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई. जिन्हें एक दिन पूर्व ही नपा द्वारा दुकानदारों को अपने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अपने अतिक्रमण नहीं हटाये जाने से नपा अमले द्वारा अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई.  

गौरतलब हो कि शहर में महिनो बाद एक बार फिर शहरी क्षेत्र मंे अतिक्रमण हटाओ की कार्यवाही देखने को मिल रही है, हालांकि पूर्व में तत्कालीन कांग्रेस शासनकाल में हटाये गये अतिक्रमण के बाद अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही पूरी तरह से थम गई थी. जिसके बाद जहां से अतिक्रमण हटाये गये थे, उसी जगह पर पुनः अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण तान लिये है, जिससे शहर में अतिक्रमण को लेकर फिर वही स्थिति देखने को मिल रही है, अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की ढाई दिन चले अढ़ाई कोस की कहावत की तरह ही दिखाई देती है, बहरहाल काफी दिनों बाद नगरपालिका द्वारा शहर में कलेक्टर एवं नपा प्रशासक के निर्देश के बाद अतिक्रमण मुहिम नपा द्वारा प्रारंभ की गई है. जो कार्यवाही दूसरे दिन 6 अक्टूबर को भी जारी रही.

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर प्रशासनिक निर्र्देश पर नपा की टीम नगर में पसरे अतिक्रमण को हटाने में जुट गई है. जहां गत 5 अक्टूबर को शहर के जिला चिकित्सालय के सामने फलफु्रट विक्रय करने वाले हाथठेला दुकानदार द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई थी. वहीं 6 अक्टूबर को नगर के काली पुतली चौक स्थित निर्माणाधीन गार्डन के दोनो ओर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मयुर वाहने की अगुवाही में वार्डे सुपरवाईजरों और नपा कर्मियों द्वारा की गई. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के विरोध भी नपा टीम का सामना करना पड़ा. हालांकि कोरोना कॉल में वैसे ही मंद व्यवसाय के बाद अतिक्रमण के नाम पर हटाये जाने वाले फुटपाथ दुकानदारों ने एक बार फिर नपा की अतिक्रमण हटाओ मुहिम पर सवाल खड़ा किया. फुटपाथ दुकानदारों का कहना था कि हर बार गरीब फुटपाथ दुकानदारों को ही हटाने की कार्यवाही की जाती है, जबकि शहर के व्यस्ततम मार्गो पर यातायात में अवरोध बने बड़े लोगों के अतिक्रमण हटाने में प्रशासन और नपा की कार्यवाही थम जाती है, एक बार फिर फुटपाथ दुकानदार प्रशासन से दुकानदारी करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करते हुए भी दिखाई दिये.  
6 अक्टूबर को सुबह-सुबह ही नपा की टीम द्वारा काली पुतली चौक पर निर्माणाधीन गार्डन के सामने किये गये अतिक्रमण को हटाने में मुश्तैद दिखाई दी और देखते-देखते ही वहां अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने नपा द्वारा कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटाया गया. इसके अलावा जिला चिकित्सालय के सामने भी हटाये जाने के बावजूद हाथठेला लगा रहे दुकानदारों को पुनः समझाईश देकर वहां दुकान लगाने से मना करते हुए रवाना किया गया.  
स्वास्थ्य प्रभारी मयुर वाहने ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर 6 अक्टूबर को काली पुतली चौक में निर्माणाधीन गार्डन के आसपास किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई. जिन्हें एक दिन पूर्व ही नपा द्वारा दुकानदारों को अपने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अपने अतिक्रमण नहीं हटाये जाने से नपा अमले द्वारा अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई.  
गौरतलब हो कि शहर में महिनो बाद एक बार फिर शहरी क्षेत्र मंे अतिक्रमण हटाओ की कार्यवाही देखने को मिल रही है, हालांकि पूर्व में तत्कालीन कांग्रेस शासनकाल में हटाये गये अतिक्रमण के बाद अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही पूरी तरह से थम गई थी. जिसके बाद जहां से अतिक्रमण हटाये गये थे, उसी जगह पर पुनः अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण तान लिये है, जिससे शहर में अतिक्रमण को लेकर फिर वही स्थिति देखने को मिल रही है, अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की ढाई दिन चले अढ़ाई कोस की कहावत की तरह ही दिखाई देती है, बहरहाल काफी दिनों बाद नगरपालिका द्वारा शहर में कलेक्टर एवं नपा प्रशासक के निर्देश के बाद अतिक्रमण मुहिम नपा द्वारा प्रारंभ की गई है. जो कार्यवाही दूसरे दिन 6 अक्टूबर को भी जारी रही.

Web Title : ENCROACHMENT HATAO CAMPAIGN PROCEEDINGS IN THE CITY FOR THE SECOND DAY