धान के बोरो में किसान कोड अनिवार्य-सीईओ पटले, लापरवाही बरती गई तो होगी कार्यवाही

बालाघाट. जिले के अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों की उपज को खरीदने के उपरांत उसे बोरो में भरा जाता है. जिसके बाद बोरो की सिलाई के साथ लगने वाले पर्ची में किसान कोड लिखना अनिवार्य है. यदि अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ऐसा नही पाया जाता तो निश्चित तौर पर विभागीय कार्यवाई की जाएगी. इस संबंध में 29 दिसंबर को कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित वीसी के माध्यम से बैंक सीईओ आर. सी. पटले द्वारा धान खरीदी से जुड़े शाखा और समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था कि खरीदी गई धान के बोरो में लगने वाले पर्ची में किसानों के किसान कोड लिखना अति आवश्यक है. इस कार्य को शाखा प्रबंधक गभीरता से ले.  

श्री पटले ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी निर्देशित किया जा चुका है. धान उपार्जन नीति अंतर्गत हेडलिंग चालान पूर्ण करे और स्वीकृति पत्रक के बाद ईपीओ को प्रतिदिन क्लियर करे. उन्होंने कहा कि सुपर वाइजर और संस्था प्रबंधक इस ओर विशेष ध्यान दे. साथ ही लोन के ईपीओ को शाखा प्रबंधक पूर्ण करे.  श्री पटले ने निर्देश दिए कि अवकाश के दिनों में पेंडिंग कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करे. इसके अलावा शाखा प्रबंधक खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर इस अवसर का विडियो वाट्स अप ग्रुप में भी शेयर करे. श्री पटले ने कहा कि जनवरी में भोपाल में धान खरीदी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है. जिन केंद्रों में बारदाने का आभाव हो तो ग्रुप में जानकारी साझा करे. यदि खरीदी केंद्रों में ट्रांसपोर्ट के लिए ट्रक लग जाते है तो हमाल की समुचित व्यवस्था हो. इस दौरान उन्होंने पैक्स आन लाइन की समितिवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.


Web Title : FARMER CODE MANDATORY IN PADDY BOROUGHS: CEO PATLE, ACTION WILL BE TAKEN IF NEGLIGENCE IS DONE