विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची नक्सल प्रभावित ग्राम, सांसद ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी, हर व्यक्ति को यात्रा से मिल रहा लाभ-सांसद बिसेन

बालाघाट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई पहल विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 08 जनवरी को बैहर विकासखंड के सुदूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत लातरी में आयोजित यात्रा में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन शामिल हुए. यहां उन्होंने उपस्थित जनों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं सुरक्षा बीमा योजना, हर घर जल, जल जीवन मिशन, पीएम आवास, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, पीएम करीब कल्याण अन्न योजना, नैनो उर्वरक, आयुष्मान भारत योजना, उन्नत कृषि यंत्र एवं जैविक कृषि एवं मिलेट(मोटा )अनाज कोदो, कुटकी‌ को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. यहां सांसद डॉ. बिसेन ने उपज को ग्राम के लोगों से बात की एवं उपज बढ़ाने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की. इस दौरान योजनाओ से वंचित जनों को शीघ्र लाभ प्रदान कराया गया. इस दौरान शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के विभाग के कैंप लगाए गए जैसे स्वास्थ विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभा, राजस्व विभाग आजीविका मिशन सहित अन्य कैंप लगाए गए.


Web Title : VIKASH BHARAT SANKALP YATRA REACHES NAXAL AFFECTED VILLAGES, MP INFORMS VILLAGERS ABOUT SCHEMES, EVERY PERSON IS GETTING BENEFIT FROM YATRA: MP BISEN