कोरोना का फूटा बम, एक साथ मिले 129 कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना की रफ्तार बढ़ते क्रम में है, लगातार कोरोना के सामने आ रहे मामले में 28 जनवरी को कोरोना बम फूटा और एक साथ 129 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. जिन्हे मिलाकर जिले में जहां एक्टिव पॉजिटिव मरीजांे का आंकड़ा 373 तक पहुंच गया है, वहीं ऐसी ही रफ्तार रही तो महज कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर की शुरूआत में ही जिले मंे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार होने में समय नहीं लगेगा. बावजूद इसके कोरोना को लेकर लापरवाही हो रही है, बाजारों, दुकानों, विवाह, अंत्येष्ठी और राजनीतिक गतिविधियों में लोग, समूह के रूप में नजर आ रहे है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों का ईलाज होम आईसोलेशन में ही हो रहा है और मरीज भी स्वास्थ्य हो जा रहे हैं.

28 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 129 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये हैं. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए 52 मरीजों के ठीक हो जाने पर 28 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 373 हो गई है. इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 28 जनवरी तक कुल 9976 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 9533 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 28 जनवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. 28 जनवरी तक जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 73 हजार 818 सैंपल लिये जा चुके है. 28 जनवरी  को कोरोना टेस्ट के लिए 1016 सैंपल एकत्र किये गये है और 1082 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 860 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है.  

28 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों में खैरलांजी क्षेत्र के 13, बालाघाट नगरीय क्षेत्र के 26 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 05, बिरसा नगरीय क्षेत्र का 01 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 13, किरनापुर क्षेत्र के 16, लालबर्रा क्षेत्र के 18, लांजी ग्रामीण क्षेत्र के 06, वारासिवनी ग्रामीण क्षेत्र के 10 एवं नगरीय क्षेत्र के 09, बैहर नगरीय क्षेत्र के 02 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 04 एवं परसवाड़ा क्षेत्र के 06 मरीज शामिल है.  

    कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें.


Web Title : CORONA BOMB EXPLODED, 129 CORONA POSITIVE FOUND TOGETHER