नव नियुक्‍त शिक्षकों का जिला स्‍तरीय पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन

बालाघाट. समग्र शिक्षा अभियान (सेकेंडरी एज्‍युकेशन) के निर्देशानुसार बालाघाट जिले में नव नियुक्‍त शिक्षकों का जिला स्‍तरीय पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं  प्रशिक्षण संस्‍थान डाइट में 03 अगस्त  से 07 अगस्त तक आयोजित किया गया.  

प्रशिक्षण के उदघाटन अवसर पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. उपाध्‍याय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान डाइट के प्राचार्य पी. आर. मेश्राम, एडीपीसी आर. पी. श्रीवास्‍तव, नोडल अधिकारी के. एस. पटले प्राचार्य, शा. उमावि धनसुआ, प्राचार्य डॉ. मनोज जैन शा. हाईस्‍कूल भटेरा चौकी बालाघाट, मास्‍टर ट्रेनर्स प्राचार्य एस. के. तुरकर, प्राचार्य जी. एस. धरते, प्राचार्य श्रीमती विद्या रामटेके, प्राचार्य श्रीमती गीता बंशपाल, प्राचार्य शरदकुमार खंडलेवाल आलोक मिश्रा व्‍याख्‍याता, गुलाब टेंभरे उमाशि, एच. आर. पटले डीवीसी अकरम खान, शिवदयाल शेंडे उपस्थित थे.  

प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा स्‍कूल शिक्षा विभाग की योजना के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति, अच्‍छे स्‍कूल की विशेषताएं, गोपनीय प्रतिवेदन, परिवीक्षा अवधि, एन. पी. एस. सेवा पुस्तिका का संधारण, भण्‍डार क्रय नियम, टीचर जाब चार्ट, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, अवकाश नियम केश बुक, सी. एम. राईज स्‍कूल, प्रोफाइल अपडेशन, आदि योजना के बारे में जानकारी दी गई.  

प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट विवेक कुमार (आईएएस) द्वारा नव नियुक्‍त शिक्षकों से चर्चा कर कहा कि मनुष्‍य को किसी अन्‍य में सकारात्‍मक परिवर्तन करना है तो पहले स्‍वयं में परिवर्तन करना होगा.  

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. उपाध्‍याय द्वारा शिक्षकों को सम्‍बोधित कर कहा गया कि सर्वप्रथम शाला के विद्यार्थियों को पढाना एवं पढने के लिए प्रेरित करना सर्वप्रथम हमारा कर्तव्‍य है.

कार्यक्रम में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सहायक संचालक गिरधारी नाईक द्वारा भी नवनियुक्‍त शिक्षकों को उदबोधन दिया गया. आभार प्रदर्शन एस. के. तुरकर प्राचार्य शा. उमावि कन्‍या बूढी द्वारा प्रदर्शन किया गया.


Web Title : FIVE DAY DISTRICT LEVEL RESIDENTIAL TRAINING OF NEWLY APPOINTED TEACHERS CONCLUDES