दो गांवो में बाढ़ के हालत, एसडीएम ने प्रभावित ग्रामों का भ्रमण किया

बालाघाट. तिरोड़ी तहसील में बीते दिवस भारी वर्षा होने के कारण राजीव सागर डेम से बावनथड़ी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण बावानथड़ी नदी में जल स्तर बढ़ गया है और नदी किनारे के ग्राम भौरगढ़, मोवाड़ में सावधानी बरती जा रही है. वारासिवनी एसडीएम के. सी. बोपचे ने आज 14 जुलाई को भौरगढ़ एवं मोवाड़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया.

बावनथड़ी नदी में पानी छोड़ने के कारण हेटी नाले में बैक वाटर के कारण 6 मकानों में पानी भरने की संभावना को देखते हुए वहां के लोगों को स्कूल में रुकवाया गया था. पानी कम होने पर अब वे लोग अपने घरों में जा चुके हैं. एसडीएम बोपचे ने इस दौरान सिहोरा महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बावनथड़ी नदी बाढ़ के संबंध में मोवाड में बैठक भी ली और सूचनाओं का निरंतर आदान-प्रदान करने कहा गया.


Web Title : FLOOD SITUATION IN TWO VILLAGES, SDM VISITS AFFECTED VILLAGES