खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति अभियान: खाद्य विभाग ने लिए 41 नमूने

बालाघाट. त्यौहारो के दौरान खाद्य पदार्थ में मिलावट के चलते खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम एवं राजस्व विभाग की टीम के संयुक्त कार्यवाही आज 13 नवंबर को खाद्य सामग्री विक्रेता प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया है और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए 41 नमूने एकत्र किये गये है.  

खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे ने बताया कि 13 नवंबर को बालाघाट शहर के असाटी मिष्ठान भंडार एवं होटल, मेन रोड से दो लीगल एवं 10 मैजिक बॉक्स के नमूने जांच के लिए, लिए गए. जबकि दुर्गा चौक स्थित दिशा डेरी से 18 नमूने मैजिक बॉक्स के लिए जांच किये गये एवं अशोक बेकरी वर्कशॉप से 6 नमूने मैजिकबॉक्स से लिए गए इस प्रकार कुल 34 नमूने मैजिक बॉक्स से जांच किये गये. विशेष सर्विलेंस नमूनों के अंतर्गत वैशाली राजपुरोहित मिष्ठान, मधुर कलश मिष्ठान, इंदौर स्वीट्स, कृष्णा डेरी, अरिहंत डेरी से एक-एक नमूना विशेष जांच के लिए लिया जाकर जांच के लिए भेजा गया. जिसमें माइक्रोबायोलॉजिकल एवं केमिकल टेस्ट दोनों किए जायेंगे. इस प्रकार 13 नवंबर 2020 को बालाघाट से कुल 41 नमूने लिये गये है. 13 नवंबर की कार्यवाही में तहसीलदार रामबाबू देवांगन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शरद साहू, वाजिद मोहिब एवं नगर पालिका का अमला शामिल था.


Web Title : FOOD ADULTERATION CAMPAIGN: FOOD DEPARTMENT HAS 41 SAMPLES