वन्यप्राणी जंगली सुकर का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वनविभाग ने किया गिरफ्तार

कटंगी. दक्षिण सामान्य वनमंडल बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी के मुंडीवाड़ा वृत के ग्राम जुमनिया में वन्यप्राणी जंगली सुअर का शिकार कर मांस पकाकर खाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए दोनों को हिरासत में लिया है. 10 सितंबर की घटना को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक नाग ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र पिता कमलसिंह भलावी के घर से वन्यप्राणी का पका मांस बरामद किया गया. आरोपी जितेन्द्र ने जमुनिया में बीट क्रंमाक 755 में पालतु कुत्तों की मदद से जंगली सुकर के शिकार को अंजाम दिया था. वहीं इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपी विजय पिता जयसिंह कोवाचे को शनिवार के दिन गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है. वहीं आरोपियों के पास से शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लकड़ी का गत्ता एवं कच्चा मांस भी बरामद किया गया है.

वनमंडलाधिकारी एवं उपवनमंडलाधिकारी के निर्देशन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक नाग के नेतृत्व में इस कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक मुंडीवाड़ा वाय. के. गेडाम, परिक्षेत्र सहायक कटंगी आई. पी. चौहान, वनरक्षक शशीकला चन्द्रवेल, सतीश उइके, अमोल गौतम, एन. डी. शर्मा एवं सुरक्षा श्रमिक कार्तिक, अनिल का योगदान सराहनीय रहा.


Web Title : FOREST DEPARTMENT ARRESTS TWO ACCUSED WHO HUNTED WILD BOAR IN WILDLIFE