धावक लकेश कुशरामे की प्रतिभा को निखारने समाजसेवियों ने की मदद

कटंगी. तहसील के ग्राम बनेरा निवासी तेज धावक लकेश कुसरामे की प्रतिभा को निखारने के लिए समाजसेवी प्रशांत मेश्राम एवं मुन्ना मिश्रा ने आगे आकर मदद की है. धावक लकेश कुसरामे अपनी तेज रफ्तार से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुका है और कटंगी तहसील सहित समूचे बालाघाट जिले का नाम महानगरों में रोशन कर चुका है किन्तु आर्थिक स्थिती कमजोर होने की वजह से वह कई दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाता है. जिसको लेकर गत दिवस सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लकेश की मदद करने की गुहार लगाई. जिसके बाद प्रशांत मेश्राम और मुन्ना मिश्रा ने आगे आकर उसकी मदद की है. गौरतलब हो कि लकेश कुसरामे दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे तमाम शहरों में आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ में हिस्सा ले चुका है और इन तमाम दौड़ में उसे बेहतर स्थान मिला है. लकेश को कटंगी में मिल्खा सिंह के नाम से भी जाना जाता है.

बता दें कि लकेश कुसरामे को पूर्व में राजनैतिक दलों ने सहयोग का भरोसा दिया था लेकिन कभी भी इन राजनैतिक दलों ने लकेश की प्रतिभा को निखारने के लिए ईमानदारी से कोई प्रयास नहीं किये, जिसके चलते लकेश किसी भी अकादमी का हिस्सा आज तक नहीं बन पाया. हालांकि फिर भी लकेश लगातार दौड़ में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को किसी तरह मुकाम हासिल करना चाहता है.


Web Title : SOCIAL HELP TO HONE THE TALENT OF RUNNER LAKESH KUSHRAME