खजरी में वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही में 30 हजार की बेशकीमती सागौन चिरान जब्त

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). मंगलवार 8 जून को वन विभाग कटंगी के अमले ने खजरी में अलग-अलग आवासीय मकान में छापामार कार्रवाई कर बेशकीमती इमारती लकड़ी सागौन चिरान और लट्टे बरामद किए है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वनमंडलाधिकारी ग्रेजेश वरकड़े एवं उपवनमंडलाधिकारी अमित पटौती के निर्देशन एवं मार्गदर्शन वन परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु राय के नेतृत्व में वन अमले ग्राम खजरी में दबिश दी. यहां टीकमचंद पारधी पिता तुलाराम पारधी की बाड़ी में सागौन के 4 नग लट्ठे 0. 335 घन मीटर जिसकी अनुमानित कीमत 15 हजार 300 रूपये आंकी गई है. इसी तरह दिनेश पिता इमरतचंद राहंगडाले के कब्जे से 4 नग सागोन लट्ठा 0. 318 घन मीटर अनुमानित कीमत 15 हजार 400 रुपये की लकड़ी जप्त की गई. इन दोनों ही व्यक्तियों के खिलाफ क्रमशः वन अपराध क्रमांक 11822/24 तथा 11822/25 दर्ज कर मध्यप्रदेश व्यापार वनोपज अभिवहन अधिनियम 1969 की धारा 5 के तहत कार्यवाही की गई. उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक आई. पी. चौहान, वनपाल रफीक खान, वनरक्षक अमोल गौतम, कस्तूरा उइके सुरक्षा, श्रमिक छत्तर लाल, नरेंद्र चौहान का सराहनीय योगदान रहा.

सूत्रों की माने तो उक्त आरोपियों के द्वारा खेत के सागौन के पेड़ों की चोरी की जा रही थी. जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा वन विभाग को दी गई थी. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले भी एक खेत से सागौन के पेड़ों को काटकर चोरी किया गया था. जिसकी शिकायत वन विभाग को की गई थी. वहीं आज मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने खजरी में दबिश देकर सागौन की लकड़ी को बरामद कर लिया है.

Web Title : FOREST DEPARTMENT SEIZES 30,000 RUPEES WORTH OF PRECIOUS TEAK CHIRAN IN KHAJRI RAID OPERATION